VIDEO इनलैण्ड कंटेनर डिपो  का लोकार्पण : एक्‍सपोर्ट में भीलवाड़ा नम्‍बर वन बनें - उद्योग मंत्री शकुंतला रावत

VIDEO इनलैण्ड कंटेनर डिपो  का लोकार्पण : एक्‍सपोर्ट में भीलवाड़ा नम्‍बर वन बनें - उद्योग मंत्री शकुंतला रावत
X

भीलवाड़ा। मुख्य अतिथि उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत और विशिष्ट अतिथि राजस्व मंत्री रामलाल जाट, अध्यक्ष, राजसिको राजीव अरोड़ा ने इनलैण्ड कंटेनर डिपो (आईसीडी) का लोकार्पण कि‍या। इस अवसर पर शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अक्षय त्रिपाठी, प्रबन्ध निदेशक, राजसिको डॉ. मनीषा अरोड़ा व जिला कलक्टर आशीष मोदी समेत जनप्रतिनिधि एवं औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि  मौजूद रहे।

आजाद नगर स्थित इनलैंड कंटेनर डिपो का रिनोवेशन के बाद उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत एवं राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने उद्घाटन किया। इसी के साथ इसका पुनर्संचालन शुरू हो गया। दोनों मंत्रियों ने चार कंटेनर की पहली खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सोच है कि राजस्थान आयात निर्यात में देश में प्रथम रहे। राज्य सरकार ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नीति बनाई है। मिशन निर्यातक बनो शुरू किया गया। राजसीको ने इनलैंड कंटेनर डिपो खोले। भीलवाड़ा में आईसीडी खुलने से निर्यातकों को लाभ मिलेगा। जोधपुर पचपदरा में भी जल्द ही आईसीडी शुरू किया जाएगा। सरकार उद्यमियों को कई सुविधाएं दे रही है। आईसीडी से उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। पोर्ट तक कंटेनर लॉजिस्टिक सुविधा उपलŽध होगी। उद्योग मंत्री रावत ने कहा कि प्रदेश में उधमियों के साथ किए 76 प्रतिशत एमओयू तथा 51 प्रतिशत एलओआई धरातल पर उतरे। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की परेशानी हो तो हमें बताएं ताकि समाधान कर सकें। इसके लिए उधमी उनसे मिल सकते हैं। समस्या के साथ समाधान भी लाएं । भीलवाड़ा से कपड़ा ए€सपोर्ट की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वह चाहती है कि भीलवाड़ा नंबर वन रहे।
विशिष्ट अतिथि रामलाल जाट ने कहा कि राजसिको ने भीलवाड़ा के उद्यमियों को आईसीडी की बहुत बड़ी सौगात दी है। यहां सड़क, पानी ,एयरपोर्ट नहीं होने जैसी तमाम चुनौतियों के बावजूद यहां के उद्यमियों ने उद्योग स्थापित किए। एक लाख से अधिक बाहर के लोगों को रोजगार मिला। सरकार को भी टै€स मिल रहा।
मंत्री जाट ने उद्योग मंत्री से कहा कि भीलवाड़ा के उद्योगों को सहूलियत देनी चाहिए ताकि यह और आगे बढ़ सके। बिजली की चुनौती उद्योग के सामने बड़ी है लेकिन सरकार की भी कई मजबूरियां होती है। फिर भी हम उद्योगों को अधिकाधिक सहूलियत दिलाने का प्रयास करेंगे।
राजस्थान लघु उद्योग निगम एवं राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उद्योग के क्षेत्र में राजस्थान को तेजी से आगे बढ़ाने की सोच का परिणाम है। हमने इन्वेस्टर समिट में 13 लाख करोड़ के एमओयू किए। राजस्थान को आगे बढ़ाना है तो निर्यातकों के कंटेनर कैसे जल्दी बंदरगाह तक पहुंचे, इसके लिए प्रदेश में आईसीडी और बढ़ाने होंगे। इसी के तहत आरईपीसी की स्थापना की गई। हमारा निर्यात 2023 में 80000 करोड़ रुपए तक पहुंचा है जो पहले 40000 करोड़ रूपये ही था । आप सभी के प्रयासों से यह संभव हुआ। भीलवाड़ा के आईसीडी से प्रतिमाह 500 कंटेनर भेजेंगे। आईसीडी को रेलवे से लिंक करने के प्रयास किए जाएंगे। जोधपुर में भी जल्द नए आईसीडी का शिलान्यास करेंगे। आईसीडी की स्थापना के पश्चात् राज्य भर की निर्यातमुखी औद्योगिक इकाइयों को काफी सुविधा होगी एवं इससे राज्य से निर्यात में काफी बढ़ोतरी होगी। राजसिको को ए€सपोर्ट लॉजिस्टिक
एजेन्सी के रूप में विशिष्ट पहचान कायम होगी।
राजसिको प्रबंध निदेशक डॉ.मनीषा अरोड़ा ने कहा कि लगभग 25,000 वर्गगज क्षेत्र में आईसीडी स्थापित है। इसका उद्घाटन 7 दिसंबर 2000 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया था। वर्ष 2009-10 में कंटेनर निर्यात व्यापार पर्याप्त नहीं होने एवं कस्टम कोस्ट रिकवरी का लगातार व्यय भार बढऩे के कारण इस आईसीडी को बंद कर दिया था। यहां से प्रतिमाह लगभग 500 कंटेनर के निर्यात व्यापार होने की संभावना है। इससे भीलवाड़ा व उसके आसपास के टे€सटाइल उद्योग एवं निकटवर्ती क्षेत्र विजयनगर, माण्डलगढ़, गुलाबपुरा, शाहपुरा, बूंदी, च‍ित्‍तौड़ग़ढ़़ के क्षेत्र के पत्थर एवं खनिज के निर्यातकों को विशेष रूप से लाभ होगा। मिशन निर्यातक को संबल मिलेगा। कस्टम उपयुक्त जोधपुर नरेंद्र असेरी ने उनके विभाग की तरफ से हर संभव सहयोग का वादा किया। कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, मेवाड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष बीएम शर्मा, राजस्थान टेक्‍€सटाइल मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएन मोदानी, जिला कलेक्‍टर आशीष मोदी भी मंचासिन थे।

कार्यक्रम में वार्ड चेंबर के महासचिव आरके जैन भीलवाड़ा टे€सटाइल ट्रेड फेडरेशन के महासचिव अतुल , लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष महेश हूरकट, नगर परिषद उपसभापति रामलाल योगी, कांग्रेस नेता चेतन डीडवानिया, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल डांगी,पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह, नगर परिषद के पूर्व सभापति मधु जाजू सहित अनेक उद्योगपति, व्यवसाई उपस्थित थे । अतिथियों ने राजसिको के फोल्डर का भी विमोचन किया। समारोह में आईसीडी भीलवाड़ा इंचार्ज नरेश परिहार सहित अनेक उद्यमी उपस्थित थे।

Next Story