VIDEO कथा स्थल पर वारदात- ब्रांच मैनेजर की पत्नी के गले से डेढ़ तोला की चेन पार, मची अफरा-तफरी
भीलवाड़ा (बीएचएन / सम्पत माली)। चित्रकूट धाम में मंगलवार को श्रीराम कथा के पहले ही दिन उचक्कों ने कथा सुनने आई ब्रांच मैनेजर की पत्नी के गले से डेढ़ तोला सोने की चेन उड़ा ली। इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई।
पुराना हाउसिंग बोर्ड, शास्त्रीनगर निवासी व आईसीआईसीआई के ब्रांच मैैनेजर विनोद बंसल की पत्नी लीला मंगलवार को चित्रकूट धाम में आयोजित श्रीराम कथा सुनने के लिए आई थी। कथा के अंत में आरती के समय लीला का ध्यान गले पर गया तो उसे सोने की करीब डेढ़ तोला की चेन गायब मिली। यह देखकर लीला सकते में आ गई। लीला ने चेन की सभास्थल पर तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। इस घटना से वहां मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई।
उधर, यह भी जानकारी सामने आई है कि इसी तरह एक अन्य महिला के गले से भी सोने की चेन पार हो गई, लेकिन यह चेन उचक्के के हाथ से जमीन पर गिर गई, जिससे महिला को तुरंत पता चल गया और उसने अपनी चेन उठा ली। इससे यह चेन पार होने से बच गई।