VIDEO महिला पहलवानों के साथ अन्याय , राष्ट्रपति के नाम एडीएम को सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा (हलचल)। दिल्ली में जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के आंदोलन को लेकर मंगलवार को राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा की ओर से जिला कलेक्टर के नाम एडीएम सिटी ब्रह्मालाल जाट को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि दिल्ली में जंतर मंतर पर देश का नाम विश्व में रोशन करने वाले कई पहलवान आदेालनरत हैं। कुश्ती की महिला खिलाडिय़ों द्वारा रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह पर यौन शोषण जैसे गंीाीर आरोप लगाए जा रहे हैं लेकिन इसके बाद भी भारत सरकार इस मामले में चुप है। दुर्भाग्य की बात है कि बेटियों को बढ़ावा देने वाली यह सरकार मेडल जीतने वाले पहलवानों के आंदोलन को भी अनदेखा कर रही है। जनवरी में इस मामले को लेकर आंदोलन कर रहे पहलवानों को केंद्र सरकार द्वारा सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन देने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई।
ज्ञापन में कहा गया है कि एक ओर तो देश में नई संसद का उद्घाटन हो रहा था वहीं दूसरी ओर अमानवीय तरीकों से महिला पहलवानों के साथ अन्याय, अत्याचार व क्रूरता की गई।
ज्ञापन में कहा गया है कि इस मामले में व्यक्तिश: संज्ञान लेकर हस्तक्षेप कर भारत सरकार को आंदोलित पहलवानों के साथ न्यायोचित कार्यवाही करने के आवश्यक निर्देश जारी कर ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर देश की बेटियों को न्याय दिलाया जाए।