VIDEO काल बनी पिकअप ने कॉलेज स्टूडेंट को कुचला, दो की मौत, युवक घायल

VIDEO काल बनी पिकअप ने कॉलेज स्टूडेंट को कुचला, दो की मौत, युवक घायल

 भीलवाड़ा/ सवाईपुर (सांवर वैष्णव)। दो कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए एक पिकअप काल बन गई। दरअसल, चावंडिया गांव की ये दो स्टूडेंट घर से कॉलेज जाने के लिए निकली और भीलवाड़ा -कोटा नेशनल हाइवे 758 स्थित चावंडिया चौराहे पर बस पकडऩे पहुंची थी कि एक पिकअप ने दोनों को कुचल दिया। हादसे में दोनों स्टूडेंट की मौत मौके पर हो गई, जबकि इन्हें ड्रॉप करने गांव से हाइवे पर आया युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर, हादसे के बाद चालक पिकअप को छोड़कर भाग छूटा। वहीं दूसरी और हादसे की खबर से चांवडिया में शोक छा गया। बड़ी संख्या में लोग हाइवे पर पहुंच गये और मृत आश्रितों के लिए मुआवजे की मांग करने लगे। डीएसपी व एसएचओ ने मौके पर पहुंच कर समझाइश की। 
 बड़लियास एसएचओ शिव चरण के अनुसार, चावंडिया की रहने वाली गायत्री 18 पुत्री महावीर पुरोहित व खुशबु 18 पुत्री मुरली पुरोहित एमएलवी कॉलेज, भीलवाड़ा की फस्र्ट ईयर स्टूडेंट्स थी। गायत्री व खुशबु गुरुवार सुबह कॉलेज जाने घर से निकली। दोनों को हाइवे तक ड्रॉप करने परिवार का ही शुभम बाइक लेकर गया था। गायत्री व खुशबु को शुभम ने हाइवे स्थित चावंडिया चौराहे पर ड्रॉप किया, तभी बीगोद की ओर से तेज रफ्तार पिकअप आई। पिकअप ने दोनों स्टूडेंट्स के साथ ही बाइक सवार शुभम को चपेट में ले लिया। इससे दोनों स्टूडेंट्स गायत्री व खुशबु की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि शुभम घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने मृतका गायत्री व खुशबु  के शवों का पोस्टमार्टम करवाया है। उधर, दूसरी और गायत्री व खुशबु की मौत की खबर जैसे ही चावंडिया पहुंची, परिजनों की चीत्कार फूट पड़ी। ग्रामीणों में शोक छा गया। जिसने भी हादसे की खबर सुनीं, वह आंसू नहीं रोक पाया। वहीं, बड़ी संख्या में ग्रामीण पहले हाइवे पर जुट गये और मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना पर डीएसपी पवन भदौरिया, थाना प्रभारी शिवचरण मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश कर शांत करवा दिया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। दुर्घटनाकारित करने वाली पिकअप को  पुलिस ने जब्त कर लिया है, जबकि चालक, पिकअप को छोड़कर भागने में सफल रहा।  

Read MoreRead Less
Next Story