VIDEO किशोरी हत्याकाण्ड : न्याय के लिए जरूरत पड़ी तो बन्द करायेंगे राजस्थान

VIDEO किशोरी हत्याकाण्ड : न्याय के लिए जरूरत पड़ी तो बन्द करायेंगे राजस्थान
X

भीलवाड़ा (हलचल)। कोटड़ी के नरसिंगपुरा ग्राम में आज गुर्जर और भाजपा नेताओं की रेलमपेल रही है। सामूहिक रेप के बाद हत्या की शिकार हुई किशोरी के परिजनों के घर और घटना स्थल पर गुर्जर नेता विजय बैंसला और बाद में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी पहुंचे है। इन नेताओं ने परिजनों को सांत्वना दी और आश्वत दिया कि उन्हें पूरा न्याय मिलेगा।  नरसिंगपुरा पहुंचने से पहले देवली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विजय बैंसला ने कहा कि वह परिजनों से मिलेंगे और हालात का जायजा लेंगे। इसके बाद ही कोई फैसला करेंगे लेकिन उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो न्याय के लिए राजस्थान बन्द कराने में पीछे नहीं रहेंगे। करीब दो दर्जन गाडिय़ों में 150 समर्थकों का काफिला देवली से जहाजपुर होता हुआ नरसिंहपुरा पहुंचा है।  नरसिंहपुरा जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, कोटड़ी पंचायत समिति के प्रधान करण सिंह बेलवा के साथ ही अन्य भाजपा और गुर्जर समाज के पदाधिकारी मौजूद थे। 

Next Story