VIDEO  किशोरी हत्याकांड : महंतों के साथ प्रशासन की बातचीत में नहीं बनी बात

VIDEO  किशोरी हत्याकांड : महंतों के साथ प्रशासन की बातचीत में नहीं बनी बात
X

भीलवाड़ा (हलचल)।  जिले के कोटड़ी क्षेत्र में किशोरी हत्याकांड को लेकर जिला प्रशासन और गुर्जर समाज के प्रतिनिधि मण्डल के बीच एसडीएम कार्यालय में बातचीत मैं कोई बात नहीं बन पाई। 
जानकारी के अनुसार गुर्जर समाज की ओर से सवाईभोज और मालासेरी के महंत तथा विधायक ओमप्रकाश भडाना बातचीत के लिए वहां पहुंचे है। बातचीत में एडीएम प्रशासन राजेश गोयल, जहाजपुर के एसडीएम आदि शामिल है। गुर्जर समाज की ओर से रखी गई मांगों पर कोई सहमति नहीं बन पाई है।

Next Story