VIDEO दो सूने घरों में चोरों की दस्तक, नकदी व सोने-चांदी के गहनों पर किया हाथ साफ
भीलवाड़ा प्रहलाद तेली। शहर के प्रताप नगर थाना इलाके में चोरों ने दो सूने मकानों पर दस्तक देते हुये नकदी व सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर लिया। इस वारदात से दोनों कॉलोनियों के बाशिंदे दहशत में हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पटेल नगर में शिव मंदिर के पास स्थित मकान नंबर 11-एच 15 के बीती रात चोरों ने ताले चटका दिये। वारदात की जानकारी देते हुये अन्नू ने बीएचएन को बताया कि उसका भाई व मां कल जयपुर गये थे। उनका एक मकान इसी मकान के सामने है। यह मकान सूना था। रात को चोरों ने ताले तोड़कर मकान से 3 तोला सोने का नेकलैस,3 जोड़ी पायजेब, 25 से 30 हजार रुपये की नकदी चुरा ली। वारदात की जानकारी सुबह आठ बजे उन्हें लग पाई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। प्रताप नगर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात स्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली। इसी थाना सर्किल में एक और वारदात चंद्रशेखर आजाद नगर में हुई। पुलिस ने बताया कि मकान मालिक आठ दिन पहले मकान को ताला लगाकर हैदराबाद चली गई। मकान सूना था। रात में चोरों ने ताले तोड़ दिये और घर में रखे 3 हजार रुपये, सोने की चेन, अंगूठी व दो जोड़ी पायजैब चुरा ले गये। पुलिस का कहना है कि घर में रखा गैस सिलेंडर व स्कूटर को चोरों ने हाथ तक नहीं लगाया। सुबह पड़ौसियों से वारदात की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और मकान मालिक से बात की तो उसने उक्त घटना बताई। अभी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।