VIDEO निजी कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव : प्रदर्शन कर जिला कलक्टर व एसपी को सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा (सम्पत माली)। भीलवाड़ा शहर में बसी निजी कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं व रात्रि कालीन गश्त व्यवस्था की मांग को लेकर सैंकड़ों लोगों ने आज जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है।
आजाद शर्मा के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में कहा गया है कि शहर की निजी कॉलोनियां जिनमें ओम नगर, विनायक सिटी, काशी विहार, श्रीगणेश विहार कॉलोनियों में किसी भी प्रकार की कोई सुविधाएं नहीं है। जिससे वहां के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने से टैंकर मंगवाना पड़ता है, सड़कें नहीं बनी हुई है जिससे आये दिन लोग चौटिल होते रहते है और बरसात के मौसम में तो भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनियों में रोड लाईटें नहीं है जिससे आये दिन चोरियां होती रहती है जिससे लोगों को अब तक लाखों का नुकसान हो चुका है। जिला पुलिस अधीक्षक को भी एक ज्ञापन सौंपा जिसमें रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था कराई जाने तथा होमगार्ड की ड्यूटी लगवाने की मांग की है। साथ ही कॉलोनियों के आस पास बिना लाइसेंस के चल रही मांस की दुकानों को भी बन्द कराने की मांग की है।
इस मौके पर आशा देवी, नंदकंवर, प्रमिला कोठारी, भंवर कंवर, पुष्पा प्रजापत, बसंती देवी, सोनू सेन, पूजा कंवर, सरोज, कृष्णा उपाध्याय, लीला, आशा, ब्रजबाला, हेमकंवर, यशोदा, शंकरलाल, प्रकाश सेन, मोहित कुमार, अजय कुमार राकेश कुमार, कमलकांत, प्रकाश सेन, शंंकर, सोनू सेन सहित सैंकड़ों महिलाएं व पुरूष उपस्थित थे।