VIDEO डीपी ज्वेलर्स पर परिणय वैवाहिक ज्वेलरी एक्ज़िबिशन की शुरुआत
भीलवाड़ा। शहर के प्रसिद्ध डीपी ज्वेलर्स परिणय वैवाहिक ज्वेलरी एक्ज़िबिशन द्वारा ग्राहकों के लिए हॉलमार्ड स्वर्ण, सर्टिफाइड डायमंड के साथ ही चाँदी की हॉलमार्ड ज्वेलरी का लेटेस्ट कलेक्शन लेकर आये हैं। आगामी वेडिंग सीजन को और भी खास बनाने के लिए इस एक्ज़िबिशन में आपको मिलेगी देश के सर्वश्रेष्ठ कारीगरों द्वारा कलात्मक रूप से बनाई गयी ट्रेंडी डिज़ाइन्स की विशेष वैवाहिक ज्वेलरी डीपी ज्वेलर्स पिछले 8 दशक से ग्राहकों के बीच अपनी पारदर्शिता, गुणवत्ता, और डिज़ाइन्स के लिए जाना जाता है। आज पूरे मध्यभारत में पारिवारिक ज्वेलर्स के रूप में अपनी पहचान बना चुके डी.पी. ज्वेलर्स पर 50,000 से अधिक डिज़ाइन्स की HUID और BIS हॉलमार्क ज्वेलरी की विस्तृत रेंज न्यूनतम मेकिंग चार्ज के साथ उपलब्ध है। डी.पी. ज्वेलर्स पर आभूषण में उपयोग हुए सोने की शुद्धत्ता (कैरेट) और आभूषण में लगे स्टोन्स, मोती, कुंदन आदि की मार्केट वैल्यू के अनुसार ही दाम लिया जाता है और किसी प्रकार का कोई हिडन चार्ज नहीं लिया जाता। डी.पी. ज्वेलर्स की बाय बैंक पॉलिसी भी पूर्णत: कस्टमर फ्रेंडली है जिसकी जानकारी उन्हें आभूषण खरीदते समय दी जाती है और बिल पर भी लिखी होती है। सभी वर्ग के ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए डीपी ज्वेलर्स पर गोल्ड ज्वेलरी के लिए स्वर्ण समृद्धि स्कीम एवं डायमंड ज्वेलरी के लिए डैजलिंग डायमंड स्कीम उपलब्ध है जिसमें
मंथली इन्सटॉलमेंट द्वारा आप अपनी पसंद की ज्वेलरी खरीद सकते है। डीपी ज्वेलर्स को इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा बहुमूल्य "बेस्ट प्रोमिसिंग जेम्स एंड ज्वेलरी कंपनी" पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त डीपी ज्वेलर्स बेस्ट ब्राइडल ज्वेलरी, बेस्ट रिंग डिज़ाइन और बेस्ट ब्राइडल डायमंड ज्वेलरी अवार्ड विजेता भी है। डीपी ज्वेलर्स का प्रत्येक आभूषण एथिकल सोर्सिग, क्वालिटी सर्टिफिकेशन, इन्वेस्टमेंट वैल्यू और मूल्य-निर्धारण में पारदर्शिता रखते हुए तैयार किया जाता है और "स्टेट ऑफ आर्ट" पैकेजिंग के साथ ग्राहकों को प्रदान किया जाता है। डीपी ज्वेलर्स पर आपके हर उत्सव और आयोजन को खास बनाने के लिए गोल्ड, गोल्ड एंटीक, डायमंड, डायमंड पोल्की, जड़ाऊ, सोलिटेयर और सिल्वर ज्वेलरी का लेटेस्ट कलेक्शन उपलब्ध है।