VIDEO अब साइबर अपराध पर होगा सीधा एक्शन, भीलवाड़ा में शुरु हुआ साइबर थाना, डीएसपी कन्हैयालाल है पहले प्रभारी

भीलवाड़ा हलचल । बढ़ते साइबर अपराध के चलते अब जिले में साइबर थाना स्थापित कर दिया गया है। आज एक फरवरी से साइबर थाना विधिवत कार्य करने लगा। इसका शुभारंभ जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने किया। पुलिस लाइन परिसर में संतोषी माता मंदिर के समीप फिल्हाल यह थाना शुरु किया गया है। साइबर थाने में स्टाफ की तैनाती कर दी है। साइबर थाने का पहला एसएचओ डीएसपी कन्हैयालाल को बनाया गया है। उनके साथ में सीआई शिल्पा भादविया व तकनीक विशेषज्ञ पुलिसकर्मी तैनात किए हैं।
साइबर थाने के शुभारंभ मौके पर पुलिस अधीक्षक सिद्धू ने कहा कि साइबर थाने पर सरकारी वेबसाइट की हैकिंग, सरकारी डिजिटल डेटा से छेडछाड़, चारी, चाइल्ड पोर्नोग्राफी, साइबर टिपलाइन से संबधित रिपोर्ट प्राप्त कर कार्यवाही की जाएंगी। इसके अलावा आईटी एक्ट के तहत होने वाले अपराधों, आम्र्स एक्ट, पासपोर्ट एक्ट के तहत शिकायतें प्राप्त कर अनुसंधान किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक सिद्धू ने कहा कि एक लाख रुपये से अधिक के साइबर फ्रॉड का इन्वेस्टिगेशन इस साइबर थाने में किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि अगर साइबर फ्रॉड की कंप्लेंट आपके पास है तो साइबर थाने में रिपोर्ट दें। ऐसे मामले में तत्परता से कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि साइबर फ्रॉड मामलों में कोशिश की जायेगी कि जल्दी से जल्दी इन्वेस्टिगेशन कर पीडि़तों को राहत दिलाई जायेगी।इस थाने को ऑपरेट करने के लिए एक डीएसपी सहित 15 का स्टॉफ लगाया है। इस मौके पर एएसपी मुख्यालय ज्येष्ठा मैत्रेयी, एएसपी शाहपुर चंचल मिश्रा, साइबर थाना प्रभारी कन्हैयालाल, डीएसपी सदर रामचंद्र चौधरी, सीआई शिल्पा भादविया, आरआई रामसुख, साइबर टीम मौजूद रही।
अब तक ऐसे होती थी कार्रवाई
जिले में साइबर अपराध में विगत कुछ सालों में कई गुना बढ़ोतरी हुई है। बढ़ते साइबर अपराध की रोकथाम व कार्रवाई एसपी कार्यालय के साइबर सेल के निर्देशन में होती थी। ज्यादातर मामलों को साइबर सेल की मदद से पुलिस थानों के द्वारा हल कर लिया जाता था।
सीएम ने की थी थाने की घोषणा
यहां उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में साइबर अपराधों की रोकथाम, डिजिटल ईको सिस्टम की साइबर खतरों से सुरक्षा सुदृढ़ करने एवं आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी जिलों में साइबर थाना शुरू करने की घोषणा की थी। सरकार की ओर से गजट नोटिफिकेशन का इंतजार था। सरकार ने 11 नवम्बर को गजट नोटिफिकेशन जारी किया। इसके बाद पुलिस लाइन में साइबर थाना खोलने का निर्णय हुआ।