VIDEO गुरु पूर्णिमा पर शहर के मंदिर, आश्रमों में रही भीड़, भक्‍त चरण पूजन कर ले रहे है सद्गुरू का आशीर्वाद

VIDEO गुरु पूर्णिमा पर शहर के मंदिर, आश्रमों में रही भीड़, भक्‍त चरण पूजन कर ले रहे है सद्गुरू का आशीर्वाद
X

भीलवाड़ा (सम्‍पत माली)। शहर में आज गुरु पूर्णिमा उत्साह से मनाई जा रही है। शहर के प्रमुख मंदिर और आश्रम में श्रद्धालुओं ने गुरु की पूजा कर आशीर्वाद लिया। सुबह से ही यह दौर जारी है। इसके चलते मंदिरों में भीड़ नजर आ रही है। 

गुरु पूर्णिमा को लेकर भीलवाड़ा शहर के संकट मोचन हनुमान मंदिर के साथ ही जिले भर के मंदिरों में गुरू पूजन के साथ ही विभिन्न आयोजन हो रहे है। 
संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज ने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर्व को लेकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु पूजा और प्रसादी का कार्यक्रम रखा है। बालाजी को विशेष चोला चढ़ाया गया।  लगभग दो हजार श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी रखी गई है। 
रेलवे स्टेशन स्थित हठीले हनुमान मंदिर के पुजारी बालकिशन शर्मा ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के मौके पर सुंदरकांड पाठ आज सायं 9.30 बजे व‍िष्‍णु  सांगावत करेंगे।  जबकि गुरु पूर्णिमा पर गुरु पूजा और भंडारे का आयोजन रखा गया है। 
पेच के बालाजी मंदिर के पुजारी पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के मौके पर गुरु पूजा के साथ ही अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी प्रकार शहर के अन्य मंदिरों में भी गुरु पूजा के कार्यक्रम  हो रहे है। मांडल क्षेत्र के समेलि‍या में श्री गुरू जम्‍भेश्वर मंदि‍र में गुरू पूजन व प्रसादी का आयोजन रखा गया  है।

श्री पंचमुखी दरबार के महंत त्यागी लक्ष्मण दास जी ने बताया कि गुरु पूर्णिमा महोत्सव आज प्रात: 9.15 बजे गुरु चरणों (चरण पादुका) पूजन कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमे संतों ने गुरु पूजन और इसके बाद भक्तों द्वारा भी गुरु चरण पादुक पूजन किया जा रहा है और शाम को 5 बजे से लेकर 8 बजे तक प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा । 

Next Story