VIDEO  पैंथर एक महीने से बना रहा मवेशियों को शिकार

VIDEO  पैंथर एक महीने से बना रहा मवेशियों को शिकार
X

चित्तौड़गढ़ (राजेश जोशी)। सहनवा गांव में लगभग पिछले 1 माह से पैंथर का आतंक है। ग्रामीणों में खौफ है वहीं पैंथर कई मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है। बीती रात पैंथर ने दो बछड़ों को अपना शिकार बनाया। गांव के निवासी सुनील चौधरी ने बताया कि पिछले एक माह से पैंथर मवेशियों का शिकार कर रहा है और वन विभाग को सूचना देने के बाद भी वन विभाग ने अभी तक इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई। आस-पास के गांव में पैंथर का आज तक खौफ कायम है पसतौली गांव में बीती रात दो बछड़ों को पैंथर ने अपना शिकार बनाया ग्रामीणों का कहना है बरहाल उन्होंने कहा कि वन विभाग ने कार्रवाई नहीं की तो कभी भी जन हानि हो सकती है।

Next Story