VIDEO दो साल से पानी को लेकर लोग परेशान, लगाया जाम, फोड़ी मटकियां

VIDEO दो साल से पानी को लेकर लोग परेशान, लगाया जाम, फोड़ी मटकियां
X

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। बड़ी हरणी में पीने के पानी की समस्या को लेकर आज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जाम लगाया और मटकियां तोड़ी। लोगों को कहना है कि नलों में पर्याप्त दबाव से पानी नहीं आने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हरणी ग्राम निवासी टीना जाट ने बताया कि गांव में पीने के पानी की समस्या के चलते जाम लगाया है,्र हमारी समस्या दो साल से बनी हुई है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है, जबकि पुषालाल जाट ने बताया कि दो साल से नलों में पानी नहीं आ रहा है। चंबल की टंकी गांव में बनी हुई है, लेकिन नलों में पानी नहीं आ रहा है, इसी कारण आज रोड जाम किया। लोगों के विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर कोतवाली से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। इस बीच आक्रोशित महिलाओं ने वहां विरोध प्रदर्शन करते हुए मटकियां भी तोड़ी। इस दौरान जलदाय विभाग के ’वालाप्रसाद ने बताया कि नलों में टूंटियां नहीं लगाई हुई है जिससे पानी फालतू बहता है वहीं अवैध कनेक्शन भी है, जिससे प्रेशर नहीं बन पाता। लोगों से अपील की है कि दो दिन में टोंटियां लगा लेवे अन्यथा कनेक्शन काटने की कार्यवाहीं की जाएगी। लगभग डेढ घंटे तक लोगों ने सडक जाम रखी एवं महिलाओं के साथ ही लोगों ने प्रदर्शन किया और समझाने पर ही मामला शांत हो सका। 

Next Story