VIDEO : ड्राई रन का दूसरा चरण: भीलवाड़ा में 2 सरकारी और एक निजी अस्पताल पर हुआ ड्राई रन

भीलवाड़ा हलचल । कोरोना वैक्सीनेशन शुरू करने से पहले भीलवाड़ा में शुक्रवार को ड्राई रन का दूसरा चरण था। इसके लिए भीलवाड़ा शहर में एक निजी अस्पताल व और जिले के 2 सरकारी अस्पतालों में केंद्र बनाए गए।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीपी गोस्वामी ने कहा है कि आज संपूर्ण देश में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राई रन किया जा रहा है। इसके लिये भीलवाड़ा में तीन अस्पताल चुने गए हैं। इनमें नेहरु रोड़ स्थित रामस्नेही चिकित्सालय और जिले में शाहपुरा का सेटेलाइट चिकित्सालय और आसींद सीएचसी शामिल हैं। गोस्वामी ने कहा कि जल्द ही कोविड वैक्सीन मिलने वाली है और इसके माध्यम से कोरोना महामारी को नियंत्रण करेंगे। यह ड्राई रन सुबह दस से दोपहर एक बजे तक जारी रहा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की प्रोटोकॉल है। इसके तहत वेटिंग कक्ष, ऑबजरवेशन कक्ष और टीकाकरण कक्ष की स्थापना की गई। यही मॉडल संपूर्ण जिले में लागू किया गया है।
वेक्सीनेशन के दौरान किसी मरीज की तबीयत बिगड़ती है तो उसके लिए निगरानी कक्ष में बेड की व्यवस्था की गई है।
वेक्सीनेशन के दौरान किसी मरीज की तबीयत बिगड़ती है तो उसके लिए निगरानी कक्ष में बेड की व्यवस्था की गई है। गोस्वामी ने बताया कि सभी कोरोना वैक्सीन सेंटर पर इस बार भी ड्राई रन के लिए 25-25 हेल्थ वर्कर को बुलाया गया है। इस रिहर्सल में वो सभी प्रक्रिया अपनाई गई है। जो आगे टीकाकरण के समय होगी। इस दौरान कोल्ड चेन मैनेजमेंट, वैक्सीन की सप्लाई, स्टोरेज और लॉजिस्टिक्स के अलावा पूरी मशीनरी की तैयारियों को परखा गया है। गोस्वामी ने कहा कि इसके साथ ही हम यह भी प्रयास कर रहे हैं कि आमजन में जागृति आये। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद भी लोगां को मास्क लगाने, दो गज की दूरी बनाये रखने और बार-बार साबुन से हाथ धोने की आदत बनाये रखनी होगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति में कोरोना लक्षण आये तो वह आइसोलेट रहें। कोरोना की जांच करवायें। गोस्वामी ने कहा कि ड्राई रन के तहत चिकित्सा विभाग अपनी गुणवत्ता को परख रहा है और इसी के तहत आमजन को एक बेहतरीन सेवा उपलब्ध करवाई जायेगी।
चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी सतीष भदादा ने बताया कि पूरे देश मे कोविड 19 टीकाकरण की तैयारियों को परखने के लिये भीलवाड़ा शहर में रामस्नेही चिकित्सालय में ड्राई रन किया गया। इस दौरान चिकित्सा विभाग की टीम कोविड वेक्सीनेषन प्रभारी अतिरिक्त मुख्य व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सी.पी.गोस्वामी अपनी टीम के साथ सेन्टर पर मौजुद थे व टीकाकरण के हर चरण का उन्होने अवलोकन कर आवष्यक निर्देष दिए। ड्राई रन के समय लाभार्थी के मोबाइल पर एक दिन पहले टीका लगवाने का मैसेज आया सेन्टर पर आते ही लाभार्थी की पहचान कार्ड व मैसेज से पहचान कर हाथों को सेनेटाइज किया गया। सेन्टर पर उपस्थित वेरिफायर ने लाभार्थी को कोविन एप से वेरिफाई किया। टीकाकर्मी द्वारा लाभार्थी को टीका लगाकर आवष्यक सावधानी के बारे में समझाया गया। ड्राई रन के दौरान अभ्यास की पहली लाभार्थी प्रेरणा तिवारी रही। टीका लगने के बाद लाभार्थी को 30 मिनट तक आब्जरवेषन में रखने के बाद घर भेजा गया।
चिकित्सालय के प्रबन्धक दीपक लढ़ा ने बताया कि ड्राई रन की तैयारियों के लिये चिकित्सा विभाग से दो दिन से सी.एम.एच.ओ. डाॅ. मुष्ताक जी व ए.सी.एम.एच.ओ डाॅ. गोस्वामी जी से लगातार निर्देषन व मोका मुआयना कर सुझाव मिलते रहे।