VIDEO सड़कों पर गड्ढे वाहन चालकों को दे रहे है दर्द

X
By - Bhilwara Halchal |18 Sept 2023 10:18 AM
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। मानसून की वापसी के बाद भीलवाड़ा जिले में हो रही बारिश के पानी ने शहर में सड़कों पर हो रहे गड़ढों ने परेशानी बढ़ा दी है।शहर की सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे ही गड्ढे हैं, जो लोगों को दर्द दे रहे हैं। शहर के नागौरी गार्डन का क्षेत्र हो या सिंधुनगर अथवा अन्य कोई भी इलाका, सब जगह यही हाल है। इन गड्ढों में बरसाती पानी भरा है। यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को पता ही नहीं चलता कि गड्डा कितना गहरा है। तेज गति से आता वाहन जोर से गड्डे में उछलता है। इससे वाहन चालकों के गिरकर चोटग्रस्त होते हैं। यदि वे गिरने से बच गए तो उनके कमर में झटका लगने से दर्द हो रहा है।
Next Story