VIDEO दोनों राजनैतिक दल से रावणा राजपुत समाज ने की 1-1 टिकट देने की मांग

VIDEO दोनों राजनैतिक दल से रावणा राजपुत समाज ने की 1-1 टिकट देने की मांग
X

भीलवाड़ा। आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भीलवाड़ा के सभी रावणा राजपूत समाज के सामाजिक संगठनों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेन्स हुई, जिसमें सभी सामाजिक संगठनों ने एक सुर में आगामी विधानसभा में रावणा राजपूत समाज के सामाजिक व सियासी कद्दावर नेताओं के लिए राजनैतिक सियासी दलों से 15-15 टिकटों के लिए अपने दावेदारों को मौका देने पर पैरवी की। पिछले वर्ष 2018 में राजस्थान के दोनों सियासी दलों ने रावणा राजपूत समाज पर विश्वास जताकर जोधपुर शहर व भीलवाड़ा के आसीन्द विधानसभा सीट पर विश्वास करके एक-एक टिकट दिया था। रावणा राजपूत समाज ने सभी बिरादरी को साथ लेकर व विश्वास में लेकर अपनी जीत का परचम लहराया। हम आज मीडिया के माध्यम से सियासी दलों से अपील करना चाहते है कि हमें राजस्थान में कम से कम 15 सीटों पर अपनी दावेदारी चाहते है। वर्तमान में जो जोधपुर शहर व आसीन्द विधानसभा क्षेत्र से पुन: आप विश्वास करके मौका देवे। राजस्थान का सम्पूर्ण रावणा राजपूत समाज आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर उत्साहित है। भीलवाडा की 7 विधानसभा में रावणा राजपूत समाज के लगभग 1,50,000 वोटर है इसलिए भीलवाडा में दोनों पार्टियों से 1-1 टिकट देने की मांग करते है। अगर राजनैतिक पार्टीया रावणा राजपूत समाज को अनदेखा करती है तो आने वाले विधानसभा चुनाव में समाज द्वारा राजनैतिक पार्टियों का पुरजोर विरोध किया जायेगा।

Next Story