VIDEO साधु-संतों ने निकाली वाहन रैली, सनातन धर्म पर टिप्पणियां करने वाले उदयनिधि, प्रियांग खड़ेग, सांसद ए. राजा व गजानंद सिंह पर एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे थाने, दी रिपोर्ट
भीलवाड़ा प्रहलाद तेली। सनातन धर्म पर टिप्पणियां कर धार्मिक भावना को आघात पहुंचाने को लेकर भीलवाड़ा में साधु-संतों के साथ ही आमजन में भयंकर रोष है। इसी के चलते आज साधु-संतों के साथ आमजन ने शहर में वाहन रैली निकाली और भीमगंज थाने पहुंच कर सनातन धर्म पर टिप्पणियां करने वाले उदयनिधि, प्रियांग खडग़े, सांसद ए. राजा और गजानंद सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर भीमगंज थाने में प्रशिक्षु आरपीएस मेघा गोयल को रिपोर्ट दी। गोयल ने कहा कि इस रिपोर्ट पर विधि समत कार्रवाई की जायेगी।
हरी सेवा उदासीन आश्रम से महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन व निंबार्क आश्रम के महंत मोहन शरण सहित अन्य साधु-संतों के नेतृत्व में आमजन ने वाहन रैली निकाली । विभिन्न मार्गों से होकर यह रैली भीमगंज थाना पहुंची, जहां हरीशेवा उदासीन आश्रम के गोविंद राम ने प्रशिक्षु आरपीएस मेघा गोयल को एक रिपोर्ट तिलनाडू के युवा कल्याण एवं खेलमंत्री उदयनिधि स्टालिन पुत्र एम. के. स्टालिन, प्रियांक खडग़े पुत्र मल्लिकाअर्जुन खडगे, ए. राजा, सांसद, डीएमके पार्टी, तमिलनाडु व जगदानंद सिंह के खिलाफ दी। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि उदय निधि स्टालिन सहित चारों पर सनातन धर्म पर अमर्यादित टिप्पणियां कर धार्मिक भावनाओं को न केवल ठेस पहुंचाई है, बल्कि इनका उक्त कृत्य समाज मे धार्मिक उन्माद वर्ग संघर्ष, जातिय हिंसा, वैमनस्य फैलाने वाला व वर्गो व जातियों में संघर्ष व हिंसा को उत्पन्न करने वाला है। सनातन धर्म को मानने वाले सभी को उक्त वक्तव्य से गंभीर मानसिक एवं धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचा है। इन सभी व्यक्तियों द्वारा दिया गया वक्तव्य भारतीय संविधान का पूर्णत: अपमान है और सीधे तौर पर राष्ट्र विद्रोह की भावना उजागर होती है। इसलिए इन आरोपितों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कठोर कानूनी कार्यवाही की जावें ।
उधर, प्रशिक्षु डीएसपी गोयल ने कहा कि हरीसेवा उदासिन आश्रम की ओर से परिवाद मिला है। इसमें कुछ लोगों पर सनानत धर्म पर टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है। इस परिवाद पर सही जांच की जाकर जो भी विधि संमत कार्रवाई होगी, की जायेगी। इस दौरान गणेश प्रजापत, एडवोकेटि उम्मेद सिंह राठौड़ सहित साधु-संत और आमजन मौजूद थे।