VIDEO श्रीराम कथा डोम बनकर तैयार, महंत बाबूगिरी ने लिया जायजा

VIDEO श्रीराम कथा डोम बनकर तैयार, महंत बाबूगिरी ने लिया जायजा
X

भीलवाड़ा (हलचल)। श्रीराम कथा के मर्मज्ञ प्रेमभूषणजी महाराज की कथा को लेकर तैयारियों को अब अन्तिम रूप दिया जा रहा है। चित्रकूट धाम में वाटरप्रूफ पांडाल तैयार किया गया है। 
संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरीजी महाराज ने शनिवार को चित्रकूट धाम में तैयार किये जा रहे वाटरप्रूफ पांडल का जायजा लिया। कथा संयोजक गजानंद बजाज ने बताया कि 84 फिट चौड़े और 350 फीट लम्बे वाटर प्रुफ डोम तैयार किया गया है। इसके अलावा डोम के दोनों तरफ 65-65 फीट के अलग पांडाल तैयार किये जा रहे है। 
पीयूष डाड ने बताया कि पांडाल में संत महंतों, महिलाओं, पुरूषों, राजनेताओं, उद्योगपति, पत्रकारों के लिए बैठने की अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी। पांडाल में पंखें लगाए गए है। इसके अलावा कूलर की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि पार्किंग व अन्य व्यवस्थाएं भी की जा रही है ताकि कथा में शामिल होने वालों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। कथा 20 सितम्बर से शुरू होगी। इसी दिन सुबह हरिशेवा धाम से कलश यात्रा निकलेगी जो शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई कथा स्थल चित्रकूट धाम पहुंचेगी।

Next Story