VIDEO तेज अंधड़ ने मचाई में तबाही, खेतों में मक्का व कपास की फसलों में नुकसान

VIDEO तेज अंधड़ ने मचाई में तबाही, खेतों में मक्का व कपास की फसलों में नुकसान
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ढ़ेलाणा, सोपुरा, ड़साणिया का खेड़ा आदि कई गांवों में शुक्रवार रात्रि में चले तेज अंधड़ व बारिश ने क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई, तेज अंधड़ से खेतों में खड़ी फसलें आड़ी तिरछी गिर गई, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ, जिससे किसान दुःखी हैं, क्योंकि पकने को तैयार फसल बारिश व अंधड़ की चपेट में आ गई, किसान ने सरकार से फसल खराबे की गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा की मांग की | बनकाखेड़ा के किसान भैरु जाट, बद्री जाट, नन्दराम जाट व बड़ला के किसान लादूलाल जाट तथा सोपुरा के किसान गोपाल जाट ने बताया कि क्षेत्र में महीने भर से बारिश के नहीं होने से फसले जलकर नष्ट हो गई थी, वहीं जिन किसानों ने पिलाई कर फसलों को बचाए रखा, वह फसले भी शुक्रवार रात को हुई बारिश व तेज अंधड़ ने खेतों में खड़ी फसलें को आड़ी तिरछी गिर गई, जिसे किसानों को काफी नुकसान हुआ है, मक्का, कपास सहित कई अन्य फसलों में नुकसान हुआ, जैसे ही आज सुबह किसान खेतों में पहुंचे तो देखा कि फैसले खेतों में गिरी हुई दिखी, जिसे देखकर किसान मायूस और दुखी हो गया, क्योंकि किसान ने फसल को अपने बच्चों की तरह से पाल-पोसकर इतना बड़ा किया, जब फसले पकने को तैयार हो रही थी, तब बारिश के होने के साथ तेज अंधड़ ने फसलों को पूरी तरह से तबाह व चौपट कर दिया, किसानों ने फसल खराबी की गिरदावरी करवाकर सरकार से उचित मुआवजा की मांग की ||

Next Story