VIDEO तेरापंथ युवक परिषद के रक्तदान शिविर का जिला कलेक्टर मोदी ने किया शुभारंभ

X
By - Bhilwara Halchal |17 Sept 2022 4:59 AM
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली-हलचल) तेरापंथ युवक परिषद द्वारा आज भीलवाड़ा में 11 स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है, जबकि देशभर में ऐसे 24 सौ शिविर रखे गए हैं। तेरापंथ युवक परिषद के न्यू क्लॉथ मार्केट में रखे गए रक्तदान शिविर का शुभारंभ जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने मौली बंधन खोलकर किया है। सांसद सुभाष बहेडिया भी कार्यक्रम में शामिल हुए भीलवाड़ा में रखे गए 11 शिविरों में 21 सौ से अधिक रक्त यूनिट एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है।
Next Story