VIDEO  सगस जी के मंदिर में चोरों की दस्तक, दानपात्र तोड़कर 3 लाख रुपये ले उड़े, व्यापारियों में रोष

VIDEO  सगस जी के मंदिर में चोरों की दस्तक, दानपात्र तोड़कर 3 लाख रुपये ले उड़े, व्यापारियों में रोष
X

 भीलवाड़ा संपत माली। चोरों ने आमजन के घरों, व्यापारिक संस्थानों, शिक्षा के मंदिर के बाद अब भगवान के घर दस्तक दी है। बेखौफ बदमाशों ने कृषि उपज मंडी परिसर स्थित सगसजी के मंदिर का भारी-भरकम दानपात्र तोड़कर तीन लाख रुपये की नकदी चुरा ली। सुबह जब वारदात का पता चला तो कृषि मंडी के व्यापारियों में रोष व्याप्त हो गया। 
जानकारी के अनुसार, शहर में कृषि उपज मंडी परिसर स्थित सगसजी महाराज के मंदिर में बीती देर रात बदमाशों ने दस्तक दी। इस मंदिर में रखे भारी-भरकम दानपात्र को बदमाशों ने तोड़ दिया। इसमें से चोर लगभग दो से तीन लाख रुपये की नकदी चुरा ले गये। बताया गया है कि दानपात्र पर तीन ताले लगे हुये थे, जिन्हें चोरों ने तोड़ दिया। कृषि मंडी के व्यापारी और सगस सेवा समिति अध्यक्ष मथुरालाल माली सहित अन्य व्यापारियों ने बताया कि इस मंदिर में यह तीसरी वारदात है। उधर, सुबह जब वारदात का पता चला तो मंडी व्यापारियों में रोष व्याप्त हो गया। व्यापारियों ने कहा कि यहां आये दिन चोरी की वारदातें होती है, लेकिन पुलिस इनकी रोकथाम को लेकर गंभीर नहीं है। 

Next Story