VIDEO यूआईटी ने वसूला विकास शुल्क लेकिन नहीं दे रही आधारभूत सुविधाएं, बिहारी कॉलोनी के लोगों ने किया प्रदर्शन
भीलवाड़ा (हलचल)। नगर विकास न्यास को विकास शुल्क चुकाने के बावजूद बिहारी कॉलोनी के लोगों को आधारभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। सड़क और नालियों की समस्या के चलते लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही। इसे लेकर आज लोगों ने जिला कलक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।
वार्ड नम्बर 69 की बिहारी कॉलोनी के लोगों का कहना है कि इस कॉलोनी की चार-पांच गलियों में नालियां नहीं बनी हुई है। जिससे सड़क पर पानी भरा रहता है और मच्छर पनप रहे है। मच्छरों के कारण बीमारियां भी बढ़ रही है। इस समस्या को लेकर कई बार शिकायतें भी की गई लेकिन समाधान नहीं हुआ है। न्यास ने कॉलोनी के विकास के लिए विकास शुल्क भी वसूला लेकिन विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हो पा रहा है। लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर मूलभूत सुविधाओं के साथ ही नालियों के निर्माण की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में रेखा, इंदिरा, कमला, ताराचंद, सुनील, रूबीना, इरफान आदि शामिल थे।