VIDEO भीलवाड़ा में मौसम बदला,  हरिपुरा व आस पास क्षेत्र में गर्जना के साथ गिरे बड़े बड़े ओले

VIDEO भीलवाड़ा में मौसम बदला,  हरिपुरा व आस पास क्षेत्र में गर्जना के साथ गिरे बड़े बड़े ओले
X

भीलवाड़ा (हलचल/राजेशजोशी)। भीलवाड़ा में आज दोपहर बाद काले बादल छाये और लगभग पांच बजे के बाद मांडल तहसील के कई गांवों में तेज बारिश के साथ बड़े ओले गिरे है। 
मांडल के हरिपुरा चौराहे व आस पास के क्षेत्र में शुक्रवार सायं मौसम के बदलने के साथ ही तेज हवाएं चलने लगी और बारिश के साथ बड़े बड़े ओले गिरे है। 
उधर भीलवाड़ा में नौतपा के बावजूद गर्मी का प्रकोप देखने को नहीं मिला और तीसरे पहर मौसम बदला और आसमान में घने बादल छाए हुए है बिजली की गर्जना के साथ बरसात हुई है।

वहीं बनेड़ा,मेंघरास, सादास, नानकपुरा, ऊपरेडा, लाम्बा, बैसकलाई, रायला, लाम्बिया कलां, लाम्बिया खुर्द, सालरिया कलां आदि सहित कई क्षेत्रों में बारिश हुई है। जिससे कहीं क्षेत्रों में गर्मी से लोगों को राहत मिल गई है।

धनाेप व फूलि‍या में तेज हवा के साथ बड़े बड़े ओले गिरे जो लगभग सौ से डेढ सौ ग्राम तक के बताए जा  रहे है।

Next Story