VIDEO  टिकिट नहीं मिला तो विरोध में मीडिया को बुलाया, लेकिन नहीं दे पाई जवाब और...

VIDEO  टिकिट नहीं मिला तो विरोध में मीडिया को बुलाया, लेकिन नहीं दे पाई जवाब और...
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। भाजपा से चुनाव लडऩे को लेकर कई महिनों से तैयारी कर रही मधुबाला महाजन को आज जबरदस्त झटका लगा है। नौकरी भी गई और टिकिट भी नहीं मिला। विरोध के लिए मीडिया को बुलाया, लेकिन दर्जनभर समर्थक भी नहीं पहुंचे। मीडिया ने जब बुलाने का कारण पूछा तो वे कोई जवाब भी नहीं दे पाई और वहां से रुखसत हो गई। 
भीलवाड़ा के हर चौराहे और गली-मोहल्लों के साथ ही पोस्टरों में नजर आने वाली मधुबाला ने भाजपा से चुनाव लडऩे की तैयारी की थी। मंदिरों और अन्य स्थानों पर थैले भी बांटे और अन्य जतन भी किये, लेकिन आज टिकिट नहीं मिला तो विरोध में अपनी बात रखने के लिए मीडिया को लव गार्डन बुला लिया। काफी इंतजार के बाद भी   जब दर्जनभर समर्थक नहीं जुटे। तब मीडिया ने उनसे बुलाने का कारण पूछा तो कहा कि कुछ इंतजार करो, समर्थक आने वाले हैं। जब और कोई लोग नहीं पहुंचे तो मीडियाकर्मियों ने उनसे अपनी बात रखने के लिए कहा तो वह बोलने को तैयार हुई, लेकिन बाद में बिना कुछ बोले ही वहां से रुखसत हो गई। 

Next Story