VIDEO  कहां पकड़ा हथियारों का जखिरा और मिलावटी तेल का कारखाना देखे भीलवाड़ा हलचल का वीडिया बुलेटिन

VIDEO  कहां पकड़ा हथियारों का जखिरा और मिलावटी तेल का कारखाना देखे भीलवाड़ा हलचल का वीडिया बुलेटिन
X

भीलवाड़ा। चुनाव को देखते हुए पुलिस भी आजकल एक्शन मोड में है, हमीरगढ में पुलिस ने एक सप्लायर व तीन युवकों को गिरफ्तार कर 9 पिस्टल व बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए है। वहीं तिलकनगर में पंद्रह तरह के ब्रांड के नाम पर मिलावटी तेल बेचने का भी खुलासा हुआ। दिनभर की और भी अन्य खबरों को जानने के लिए देखिए भीलवाड़ा हलचन का वीडियों न्यूज बुलेटिन।

Next Story