VIDEO कहां हटाएं पोस्टर, महामंडलेश्वर ने क्यों की चुनाव की तारीख बदलने की मांग- देखे भीलवाड़ा की वीडियों और खबरें
X
By - Bhilwara Halchal |9 Oct 2023 5:21 PM IST
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा शहर में आदर्श आचार संहिता लगते ही नगर परिषद ने राजनीति से जुड़े होर्डिंज्स और पोस्टर लगाने शुरू कर दिए। वहीं महामंडलेश्वर हंसराम ने राजस्थान में मतदान की तिथि 23 नवंबर को बदलने की मांग की है। जबकि मंगलवार से शुरू हो रही टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इन खबरों को वीडियों के साथ देखे भीलवाड़ा हल पर।
Next Story