VIDEO विशेष समुदाय के युवकों ने छात्रा के पीने के पानी में यूरिन मिलाया, लुहारिया में दो समुदायों में पथराव, लाठीचार्ज कर खदेड़ा भीड़ को   

VIDEO विशेष समुदाय के युवकों ने छात्रा के पीने के पानी में यूरिन मिलाया, लुहारिया में दो समुदायों में पथराव, लाठीचार्ज कर खदेड़ा भीड़ को   
X

  मांडल(चन्द्रशेखर तिवाड़ी) । समुदाय विशेष के युवकों के कथिततौर पर एक छात्रा के पीने के पानी की बोतल में यूरिन मिलाने व आपत्तिजनक शब्द लिखा कागज रख देने को लेकर लुहारिया गांव में पिछले तीन-चार दिन से चल रही गहमा-गहमी ने सोमवार को उस वक्त तनाव का रूप ले लिया, जब इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के लोग जमा हो गये। पुलिस ने बीच में जाकर टकराव तो टाल दिया, लेकिन पथराव नहीं रोका जा सका। दोनों पक्षों की भीड़ के बीच ढाल बनकर खड़ी रही पुलिस पत्थरबाजी का शिकार हो गई। गनीमत रही कि पुलिस हेलमेट, ढाल और जैकेट से लैस थी, अन्यथा कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से चोटिल हो सकते थे। इस पथराव में पुलिस की बोलेरो के शीशे भी टूट गये।  हालात को काबू करने पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ दिया। जिले के अधिकांश थाना प्रभारियों को जाब्ते के साथ लुहारिया में तैनात किया गया है। फिल्हाल गांव में शांति बनी है। धारा 144 लागू करने की भी खबर है।  
पुलिस के अनुसार, एक स्कूल में पढऩे वाली छात्रा लंच टाइम में स्कूल से बाहर निकली थी। इस दौरान पीछे से दो-तीन लड़कों ने इस छात्रा के पीने के पानी की बोतल से थोड़ा पानी खाली कर इस बोतल में यूरिन मिला दिया। इसके बाद बोतल को पुन: बैग में रख दिया।  इतना ही नहीं छात्रा के बैग में इन युवकों ने आपत्तिजनक शब्द लिखा कागज  रख दिया। छात्रा अपने स्कूल बैग के पास पहुंची और बोतल से पानी पीने लगी तो उसे बोतल से स्मैल आई।  इस पर वह रोने लगी। छात्रा ने बैग खोला तो उसमें प्रेम-पत्र भी मिला। इस परेशान छात्रा ने इसकी जानकारी टीचर को दी। आरोप है कि टीचर ने इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया। छात्रा ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद यह बात ग्रामीणों के बीच फैल गई। मामले को शांत करने के लिए समझाइश के प्रयास चल रहे थे। सोमवार सुबह स्कूल में मीटिंग भी बुलाई गई। स्कूल में मीटिंग चल रही थी, तभी बाहर बस स्टैंड क्षेत्र में भीड़ जुट गई। यह भीडृ दूसरे पक्ष की ओर बढऩे लगी तो उधर भी भीड़ जुट गई। 
मामले की गंभीरता को लेते हुये पुलिस दोनों पक्षों की भीड़ के बीच ढाल बन गई और उन्हें आगे बढऩे से रोक दिया। इसी बीच पथराव शुरु होने से तीन से चार-पुलिसकर्मियों के चोटें आई। एक बोलेरो जीप का शीशा भी टूट गया।पथराव को रोकने के लिए पुलिस एक्शन में आई और बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ दिया। माहौल खराब होने की सूचना पर एएसपी, डीएसपी, एसडीएम, तहसीलदार भी वहां पहुंच गये। जिले के बनेड़ा, बागौर, शंभुगढ़, आसींद, बदनौर, करेड़ा, रायला, बीगोद सहित अन्य थानों के एसएचओ को मय जाब्ता लुहारिया बुला लिया गया।गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। अधिकारी गांव में ही डेरा-डालकर स्थिति पर निगाह रखे हुये हैं। गांव में अभी शांति बनी हुई है। इस बीच, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर भी लुहारिया पहुंचे और मामले की जानकारी ली। 

Next Story