VIDEO गौमाता को लेकर दस सूत्रीय मांग पत्र कलेक्टर को सौंपा, कार्रवाई नहीं तो 5 दिन बाद भूख हड़ताल
X
By - Bhilwara Halchal |19 Sept 2022 1:02 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। लंपी वायरस और दुर्घटनाओं से हो रही गौमाता की मौतों को लेकर समस्त हिंदू युवा शक्ति ने मुख्य मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया। साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो पांच दिन बाद भूख हड़ताल की जायेगी।
जयपाल सिंह राणावत ने कहा कि गौवंश की सुरक्षा के लिए दस सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को दिया गया। इसमें लंपी वायरस की निशुल्क दवा, क्वारंटीन सेंटर तहसील स्तर पर बनाने, महामारी घोषित करने, गौशालाओं को अतिरिक्त अनुदान देने, गौवंश की सुरक्षा के लिए कानून बनाने सहित अन्य मांगें शामिल है। राणावत ने कहा कि अगले 5 दिन में अगर मांग नहीं मानी तो उग्र आंदोलन और भूख हड़ताल की जायेगी।
Next Story