VIDEO लोकार्पण की पट्टिका कचरे के ढेर में

X
By - Bhilwara Halchal | IST
भीलवाड़ा (हलचल)। गांधी सागर पार्क में लोकार्पण की पट्टिका गंदगी के बीच टूटी हुई पड़ी है। जिसकी सारसंभाल करने वाला कोई नहीं है और लोग उसे देखकर फब्तियां कसते नजर आते है।
गांधी सागर पार्क में फाउण्टेन एवं एलईडी लाईट का लोकार्पण तत्कालीन सभापति अनिल बल्दवा, विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, उपसभापति दिनेश शर्मा और क्षेत्रीय पार्षद शिवलाल जाट द्वारा किये जाने की लोकार्पण पट्टिका लगी हुई थी। जो पिछले कुछ समय से पार्क के पास ही कचरे के ढेर में पड़ी मिली है। टूटी पट्टिका पूरी तरह सही है लेकिन उसका एक कोना टूटा हुआ है जिससे यह लगता है कि किसी ने हटाकर वहां डाली है।
Next Story
