वैश्य एकता आज की आवश्यकता-अग्रवाल

वैश्य एकता आज की आवश्यकता-अग्रवाल
X


चित्तौड़गढ़। अंतरास्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल का चित्तौड़ प्रवास हुआ। वैश्य फेडरेशन की चित्तोड़ इकाई द्वारा अग्रवाल का अभिनन्दन समारोह केशव माधव सभागार में आयोजित किया गया। जिला अध्यक्ष सुनील जागेटिया ने स्वागत अभिभाषण दिया।सभा को सम्भोधित करते हुए अग्रवाल ने कहा कि वैश्य एकता आज की आवश्यकता है। वैश्य जिसमे जैन, माहेश्वरी, अग्रवाल समेत कई जातीया समाहित है एवं हमेशा सामाजिक सरोकार, दान के कार्याे में आगे रहता है। लेकिन राजनैतिक रूप से वैश्य ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाया है एवं उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज का सदस्य होने के नाते उनकी जिम्मेदारी बहुत बढ़ जाती है कि वैश्य प्रतिनिधित्व को उचित प्रतिनिधित्व मिले एवं इसके लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे। साथ ही प्रयास रहेगा कि वैश्य वर्ग के सभी बंधू संगठित होकर एक मंच पर आ सके। सभा में नितेश सेठिया, हेमंत डांगी, लीला आगाल, सुशीला लड्ढा, गोपाल मूंदड़ा द्वारा पगड़ी, उपरना एवं प्रतीक चिन्ह भेट कर अभिनन्दन किया गया। तत्पश्चत वैश्य फेडरेशन के सभी सदस्यों द्वारा अतिथि का उपरना पहना कर स्वागत अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर मिट्ठू लाल जाट, नगर अध्यक्ष सागर सोनी, गौरव त्यागी का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम में देवेंद्र कुमार ढाणी, हरीश ईनाणी, बाल किशन सोमानी, विशेष कुमार गर्ग, नवीन सोनी, जय प्रकाश सिंघल, ज्ञान सागर जैन, कमल अग्रवाल, अनिल ईनाणी, रतन लाल जैन, विनोद चंडक, राजू अग्रवाल, रमेश ईनाणी, लव पोखरना, राहुल मेहता, मनोज अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, दिनेश मूंदड़ा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
 

Next Story