ईमित्र संघ रायपुर के अध्यक्ष बने वैष्णव एव संरक्षक बने कुमावत व सोडा

रायपुर (विशाल वैष्णव) उपखण्ड के पंचायत समिति रायपुर ई मित्र संचालकों की बैठक जोगेश्वर बावजी मंदिर पर आयोजित की गई जिसमें सर्व सहमति से कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें रायपुर अध्यक्ष पद पर विशाल वैष्णव को निर्विरोध को चुना गया उपाध्यक्ष पद पर ज्ञानमल गुर्जर,हिम्मत सिंह चुण्डावत,भरत वैष्णव,गोपाल सिंह सिंघपुरा,सचिव गणपत लाल बैरवा,कोषाध्यक्ष नरेश जैन,सहसचिव भूरनाथ योगी, मंत्री लियाकत अली,किशन खटीक,रईस खान,कन्हैया लाल बैरवा,देवी लाल शर्मा,श्रवण गुर्जर,महामंत्री पद पर उदय राम गुर्जर,दिनेश सालवी,भगवत सिंह खुटिया, मीडिया प्रभारी हेमराज कुमावत,प्रवक्ता गोपाल शर्मा,संयोजक महावीर शर्मा,सह्सयोजक बक्शु जाट,संतोष सेन,संरक्षक किशन कुमावत व दिनेश सिंह सोडा को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया साथ ही मीटिंग में 50 सदस्यों को सक्रीय सदस्य मनोनीत किया गया मीटिंग में सभी मित्र संचालकों में एकता बनाए रखने का निर्णय लिया। इस दोरान बैठक में उपखंड क्षेत्र के 100 ई मित्र कियोस्क धारक मोजूद रहे