देसी-विदेशी फूलों से सजा वैष्णो देवी भवन, 23 हजार श्रद्धालु आज करेंगे माता के दर्शन
कटड़ा, । चैत्र नवरात्रि में श्रद्धालुओं के लिए मां वैष्णो देवी का भवन सज गया है। देसी-विदेशी फल फूलों व लाइटों से सजा भवन श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रहा है। नवरात्रि से एक दिन पहले ही श्रद्धालुओं की उमडी भीड़ से आधार शिविर कटड़ा से लेकर मां का भवन गुलजार है। सभी यात्रा मार्ग व कटड़ा जयकारों से गुंजायमान हो रहा है और हर तरफ भक्ति की धारा बह रही है। मां वैष्णो देवी भवन, भैरवनाथ मंदिर या फिर आद्कुंवारी मंदिर की भव्य सजावट का अवलोकन करते हुए श्रद्धालु मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे हैं।
मंगलवार शाम करीब सात बजे तक करीब 23 हज़ार श्रद्धाल दर्शन के लिए मां के भवन की ओर रवाना हो चुके थे। वहीं नवरात्रि को लेकर माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। नवरात्रि के दौरान मां वैष्णो देवी के भवन सहित यात्रा मार्गों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस, सुरक्षाबल के अधिकारी व जवान तैनात हैं। साथ ही करीब 700 सीसीटीवी कैमरों से हर पल श्रद्धालुओं की निगरानी की जाएगी।नवरात्रि के दौरान मां वैष्णो देवी भवन पर सुबह व शाम होने वाली दिव्य आरती में देशभर के गायक मां वैष्णो देवी के भजन और भेंटें प्रस्तुत करेंगे। इनमें गायक पलाश सेन, सुखविंदर वडाली, सुरेश वाडेकर, गायक धर्मेंद्र, गुरुकुल के विद्यार्थी और स्थानीय गायक शामिल होंगे। वहीं दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए मां वैष्णो देवी यात्रा के दौरान सभी सुविधाएं निश्शुल्क प्राप्त होंगी तो मां वैष्णो देवी के वीआइपी विशेष दर्शनउपलब्ध होंगे।
नवरात्रि के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्रत संबंधी फलाहार की विशेष व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था भवन परिसर सहित सभी मार्गों पर स्थित जलपान केंद्रों पर रहेगी।
आरएफआइडी के लिए 32 काउंटर स्थापित
चैत्र नवरात्रि के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए श्राइन बोर्ड प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आरएफआइडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) उपलब्ध करवाने के लिए कटड़ा में करीब 32 काउंटर स्थापित किए हैं।इनमें मुख्य यात्रा पंजीकरण केंद्र मुख्य बस अड्डा कटड़ा , निहारिका कांप्लेकस, कटड़ा हेलीपैड, वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन, काउंटर नंबर दो, अंतरराज्यीय बस अड्डा, नए ताराकोट मार्ग के प्रवेश द्वार, जम्मू एयरपोर्ट, वैष्णवी धाम आदि प्रमुख है। मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी करने के बाद श्रद्धालुओं को इन पंजीकरण केंद्रों में आरएफआइडी को वापस करना होगा। वरना श्रद्धालु से 100 रुपये शुल्क वसूला जाएगा।माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा कि चैत्र नवरात्रि में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। यात्रा मार्ग पर साफ सफाई के साथ ही व्रत संबंधी फलाहार आदि उपलब्ध होगा। श्रद्धालु भवन पर आयोजित शतचंडी महायज्ञ में हाजिरी लगाकर पुण्य कमाएं और मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी करें।