VIDEO भर्ती में आरक्षण के विरोध में वाल्मिकी समाज ने निकाली रैली, सफाई व्यवस्था ठप
भीलवाड़ा (हलचल)। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के बैनर तले बुधवार को वाल्मिकी समाज के कर्मचारी व बेरोजगार युवाओं ने रैली निकालकर विरोध जताया। ये लोग सफाई भर्ती में आरक्षण लागू करने का विरोध कर रहे है। हड़ताल के चलते सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है। बुधवार को दोपहर बाद नगर परिषद में बड़ी संख्या में वाल्मिकी समाज के बेरोजगार युवा व कर्मचारी इकट्ठे हुए।
अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस जिलाअध्यक्ष रामदेव चन्नाल व जिला महामंत्री शिव चरण घावरी आदि के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए गोल प्याऊ चौराह, सूचना केन्द्र, महाराणा टॉकीज होते हुए पुन: नगर परिषद पहुंचे। सूचना केन्द्र पर इन्होंने जमकर प्रदर्शन कर नारे लगाये। सफाई कर्मचारी भर्ती में आरक्षण लागू करने के विरोध में आज से ही शहर में सफाई व्यवस्था ठप कर दी गई है और सफाई से जुड़े वाहन, ऑटोटीपर शोपीस बनकर नगर परिषद में खड़े है।