बरातियों से भरी वैन ट्रक से भिड़ी, पांच की मौत, पांच गंभीर
लखनऊ को देवा से जोड़ने वाले आउटर रिंग रोड किसान पथ पर रविवार देर शाम रांग साइड से आ रही एक वैन की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। हादसे में बरातियों से भरी वैन के परखचे उड़ गए वहीं ट्रक चालक वाहन लेकर भाग गया।पुलिस के अनुसार हरदोई जिले से एक बरात शहर कोतवाली क्षेत्र के गदिया चौकी क्षेत्र के मदारपुर गांव आई थी। रविवार को दिन में शादी के बाद बरात में शामिल 10 लोग वैन पर सवार होकर हरदोई जा रहे थे। रात करीब नौ बजे देवा कोतवाली क्षेत्र में किसान पथ पर वैन कुछ देर के लिए रांग साइड में चली गई। दो मिनट बाद ही सैहारा गांव के पास अचानक सामने से आए तेज रफ्तार ट्रक से वैन की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि सड़क पर चलने वाले वाहन चालक बुरी तरह घबरा गए। हादसे के बाद किसान पथ पर यातायात थम गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि 10 लोग सड़क पर पड़े तड़प रहे थे। सभी लहूलुहान हालत में थे।