हरी झंडी के इंतजार में उदयपुर में एक माह से खड़ी वंदे भारत ट्रेन , हो चुका है सफल ट्रायल

हरी झंडी के इंतजार में उदयपुर में एक माह से खड़ी वंदे भारत ट्रेन , हो चुका है सफल ट्रायल
X

भीलवाड़ा (विजय गढवाल )भीलवाड़ा से होकर उदयपुर जयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन पिछले 1 मार्च उदयपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी है इंतजार सिर्फ हरी झंडी दिखाने का है इस गाड़ी का सफल ट्रायल भी पूरा हो चुका है,भीलवाड़ा चित्तौड़ अजमेर उदयपुर के लोगों को वंदे भारत ट्रेन कब मिलेगी इसका सभी को इंतजार है।

एक मांह पहले उदयपुर से जयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन का परीक्षण किया गया था उदयपुर से चलकर जयपुर और जयपुर से चलकर पुन उदयपुर पहुंची इस ट्रेन का रेके सिटी स्टेशन पर एक माह से खड़ा है।इस वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी के इंतजार  है। 11 अगस्त को चेन्नई से उदयपुर पहुंची इस ट्रेन का सफल ट्रायल 13 अगस्त को पूरा कर लिया गया था। तब से इसके संचालन को लेकर इंतजार बना हुआ है। ट्रायल के बाद इसके 15 अगस्त से संचालन को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, जो पूरे नहीं हो पाए। इसे यहां आए पूरा एक महीना बीत गया लेकिन एक महीने बाद भी इसके संचालन की उम्मीद पूरी नहीं हो पाई। यह ट्रेन 13 अगस्त से शहर के सिटी रेलवे स्टेशन की लाइन नंबर 6 पर खड़ी है। संचालन के अभाव में हर सप्ताह इस ट्रेन को मेंटेनेंस के नाम पर चालू और बंद करना पड़  रहा है।

रेलवे  सूत्रों ने बताया वंदे भारत ट्रेन में आठ कोच हैं। जिसमें एक साथ 530 यात्री सफर कर सकते हैं। इसके संचालन से उम्मीद जताई जा रही थी कि भीलवाड़ा चित्तौड़ अजमेर के यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा । किन्तु इसके संचालन के अभाव में उम्मीदें अभी साकार नहीं हो पाई। हालांकि जब रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव पिछले सप्ताह उदयपुर आए तब  वहा लोगों ने इस ट्रेन के संचालन को लेकर ज्ञापन भी दिया था।

रेलवे के एक आंकलन के मुताबिक इस ट्रेन के संचालन से पांच से आठ लाख रुपए प्रतिदिन का नुकसान हो रहा है। जानकारों का कहना है कि इसका संभावित किराया 1000 से 1500 के बीच रह सकता है। ऐसे में अगर हर रोज एक फेरे (आने-जाने) में 500 यात्री भी सफर करते हैं और किराया 1000 भी रहता है तो रेलवे की रोज 5 लाख की आय होगी। यानी रेलवे को अब तक डेढ़ करोड़ का नुकसान हो चुका है। लेकिन अगर यह ट्रेन अपनी पूरी क्षमता से यात्री लेकर चली तो आंकड़ा दोगुना यानी तीन करोड़ तक पहुंच जाएगा।

 अजमेर मंडल के डीआरएम राजीव धनकड़ का कहना है कि वंदे भारत और हेरिटेज ट्रेन के शुभारंभ की अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है। हम अभी इसकी कार्यप्रणाली पर काम कर रहे हैं।

पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

पिछले दिनों जब रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव जब उदयपुर आए तब उन्होंने बताया था कि इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। संभावना जताई जा रही है कि विधानसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व इसकी शुरूआत कर दी जाएगी। वैसे चर्चा की इसी महीने आचार संहिता लग जाएगी जिससे लग रहा है कि जल्दी ही यह ट्रेन भीलवाड़ा के लोगों को मिल सकती है

Next Story