जयकारा में रास-रंगीलों डांडिया सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं होगी आयोजित

जयकारा में रास-रंगीलों डांडिया सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं होगी आयोजित
X


चित्तौड़गढ़। महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित श्रीनाथ गार्डन में मेवाड़ महोत्सव समिति द्वारा आयोजित नवराीत्र डांडिया महोत्सव ‘‘जयकारा-2023’’ का भव्य आयोजन समिति अध्यक्ष अनंत समदानी के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है। सचिव आशा पोखरना एवं कोषाध्यक्ष प्रदीप काबरा के अनुसार यह कार्यक्रम मेवाड़ का सबसे भव्य आयोजन बने, ऐसी व्यवस्था की जा रही है। माता का दिव्य दरबार, बच्चों के लिए मिकी माऊस, चटपटे व्यंजनों की स्टालें, अतिथि मंच, रैम्पवाक-केटवाक स्टेज, डांडिया खेलने के लिए विशाल प्रांगण, बम्पर पारितोषिक, महिलाओं के लिए ग्रीन रूम, नेल पेन्ट-हेयर स्टाइल आर्टिस्ट, रंग बिरंगे डांडिया, शानदार डी.जे. साउण्ड, प्रतिदिन आरती, सभी भक्तों को प्रसाद आदि कई व्यवसथाएँ की जा रही है। संयोजक गोपाल भूतड़ा एवं अनुराग द्विवेदी ने बताया कि नवरात्री के नौ ही दिनों में विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएगी जिसमें प्रथम दिन बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें 0 से 10 साल तक के छोटे बच्चे विभिन्न रूप धरकर प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। दूसरे ही दिन मेगा प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है ‘‘रास रंगीलों डांडिया’’ महिलाओं एवं युवतिया 16 से 24 की संख्या में टीम बनाकर थीम बेस्ड पर पारम्परिक वेशभूषा में रास गरबा करेंगी। इसमें पूरे मेवाड़ से सभी महिला डांडिया टीमों केा आमंत्रित किया गया है जिसमें प्रथम 11 हजार, द्वितीय 9 हजार, तृतीय 7100 एवं सभी टीमों को सांत्वना के रूप में 2100 नकद इनाम दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन 14 तारीख तक होने वाली टीम को ही एन्ट्री दी जाएगी। उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीमाल एवं बंटी शर्मा के अनुसार प्रतियोगिता के क्रम में मेवाड़ जयकारा प्रिंस-प्रिंसेस, दुल्हन विशेष परिधान, मेवाड़ जयकारा डांडियां किंग, मेवाड़ जयकारा डांडिया क्वीन, युगल डांडिया गु्रप डांडिया, फ्री स्टाइल, बेस्ट ऑफ सीरीज, थाली सजाओ, महाआरती, महिलाओं की चेयर रेस आदि कई रोचक प्रतियेागिताएँ आयोजित की जाएगी। मुख्य प्रतियोगिताओं से पहले सभी प्रतिभागियों से रैम्पवाक, केटवाक करवाया जाएगा। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में गोपाल पोरवाल, प्रवीण लड्ढा, आशीष काबरा, अभिमन्यु माहेश्वरी, अमित सोमानी, यश टेलर, हिमांशु जाजु, अमन आगाल, अनुराग बांगड़, अक्षत पोखरना, स्वप्निल माहेश्वरी, माधव बाहेती, रौनक तम्बोली, अभिषेक व्यास, नरेश बाहेती, महेन्द्र राजावत, महिला कार्यकर्ता लीला आगाल, राधा काबरा, जया तोषनीवाल, रेखा समदानी, खुशबु बोहरा, पूजा वीरवाल, भावना आगाल, वन्दना भूतड़ा, निर्मल कौर, सुनिता कौर सोनी, कुसुम पटवा, प्रिया व्यास, सोनू राजपूत, कृतिका जाजु, निधि राठौड़, ज्येाति तिवारी, गायत्री पाण्डे, सीमा पोरवाल, वन्दना कुमावत, पिंकी सोमानी, सरोज शर्मा, पुरूष कार्यकर्ता भरत आगाल, रवि प्रजापत, रविन्द्रपाल सिंह, बलजीत सिंह, गौरव छीपा, आयुष भूतड़ा, संतोष सोनी, अर्पित छीपा, हिमांशु बनवार, बादल, विभोर पुंगलिया, हर्षवर्द्धन सिंह चौहान, आशुतोष छीपा, दीपक शर्मा सहित कई कार्यकर्ता लगे हुए हैं।
 

Next Story