आठ दिवसीय नाकोड़ा पाश्र्वनाथ अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन हुए विविध आयोजन

आठ दिवसीय नाकोड़ा पाश्र्वनाथ अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन हुए विविध आयोजन
X


उदयपुर, । मोती कृष्ण गौधाम, नाकोड़ा कामधेनु पाश्र्वनाथ मंदिर राणाकुई वल्लभनगर में चल रही आठ दिवसीय नाकोड़ा पाश्र्वनाथ अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन 8 अप्रेल को आचार्य चन्द्राननसागर सूरिश्वर संघ की निश्रा में  दशदिग्पाल पूजन, नवग्रह पाटला पूजन, अष्टमंगल पूजन, लघुसिद्धचक्र पूजन, लघुवीशस्थानक, भैरव पूजन, नंद्यावर्त पूजन, सोहल विद्यादेवी पूजन विधि विधान से सम्पन हुई। संस्था के हस्तीमल लोढ एवं जैन श्वेताम्बर महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि राष्ट्रसंत आचार्य गुरुदेव चन्द्राननसागरसूरीश्व महाराज की निश्रा में सुरेखादेवी लोढ़ा चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित नवनिर्मित जिनालय की अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा में विधि कारक कल्पेश भाई अहमदाबाद वाले ने विधि विधान से अष्ठ प्रकार के मंत्रोच्चारण से पूजा विधि के कार्य सम्पन्न कराएं।  रात्रि में संगीतकार द्वारा भक्ति संध्या का आयोजन हुआ। आठ दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आचार्य चन्द्राननसागर सुरिश्वर, प्रवर्तक मुनिवर हरीशचन्द्रसागर, पुष्पचन्द्रसागर, जैनेशचन्द्रसागर, कार्यदक्ष मुनि मननचन्द्रा सागर, निपुणचन्द्रसागर, अर्हम्चन्द्र सागर, साध्वी कल्पिता, साध्वी चारुता, साध्वी आशीता, साध्वी रीषीता, नूतन बाल साध्वी पूज्यता आदि का सान्निध्य मिल रहा है।  इस अवसर पर हस्तीमल लोढ़ा, देवेन्द्र मेहता, सागर जैन, हितेश जैन, गौरव जैन, रिषीत जैन, शिल्पा लोढ़ा, अवीश लोढ़ा, रोशनलाल लोढ़ा, दिनेश जैन, अशोक मेहता, नाकोड़ा भक्ति मण्डल के कई श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहे।  इस अवसर पर नवकारसी एवं स्वामीवात्सल्य का आयोजन हुआ।  
- ये प्रतिमाएं होगी विराजित  
नवनिर्मित जिसमें देव विमान सदृश्य शिखरबंधी जिनालय में नाकोड़ा पाश्र्वनाथ, शान्तिनाथ भगवान, चन्द्रप्रभस्वामि, अनंत लब्धिनिधान, गौतमस्वामी, दादा गुरुदेव दर्शनसागरसूरिजी महाराज, नाकोड़ा भैरवदेव, माणिभद्रवीर, घंटाकर्ण महावीर देव आदि बिम्बों की अंजनशलाका की प्राण प्रतिष्ठा होगी।  इस अंजनशलाका प्रतिष्ठा महामहोत्सव में 8 दिवसीय ऐतिहासिक भव्यातिभव्य महोत्सव आयोजित किया जा रहा है।
- आज होंगे ये कार्यक्रम  
हस्तीमल लोढ़ा ने बताया कि तीसरे दिन मंगलवार 9 अप्रेल को गुरुदेव का बेसते महिने का महाप्रभाविक महामांगलिक, दोपहर में पाश्र्वनाथ पंचकल्याणक पूजा होगी।   

 
 
Next Story