अहमदाबाद में आरएसएस की विभिन्न संगठात्मक बैठकें आज से शुरू, मोहन भागवत करेंगे अध्यक्षता

अहमदाबाद में आरएसएस की विभिन्न संगठात्मक बैठकें आज से शुरू, मोहन भागवत करेंगे अध्यक्षता
X

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत 26 सितंबर से गुजरात दौरे पर हैं, जहां वह शुक्रवार को राज्य में आरएसएस के मुख्यालय में  एक संगठात्मक बैठक में शामिल हुए। मोहन भागवत की स्थानीय आरएसएस नेताओं के बीच तीन दिनों तक बंद कमरे में होने वाली कई बैठकों में से यह पहली बैठक थी। 

आरएसएस गुजरात के मीडिया प्रभारी विजय ठाकुर ने एक बयान जारी करते हुए बताया, 'अहमदाबाद में 29 सितंबर से लेकर एक अक्तूबर तक मोहन भागवत आरएसएस के विभिन्न संगठात्मक बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान गुजरात में संघ की गतिविधियों के से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।' 

मोहन भागवत 27 सितंबर को डोनेट लाइफ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। डोनेट लाइफ एक गैर सरकारी संगठन है जो अंगदान के क्षेत्र में काम करती है। 28 सितंबर को आरएसएस प्रमुख अहमदाबाद में वाईपीओ के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। भागवत दो अक्तूबर को गुजरात से रवाना होंगे। 

Next Story