अध्यापिका हेमलता बैरवा को बहाल करने मांग को लेकर विभिन्न संगठनों ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा। बहुजन समाज पार्टी भीलवाड़ा़, बैरवा युवा जागृति सामाजिक सेवा संस्थान, अखिल भारतीय रेगर महासभा, भीम आर्मी भारत एकता मिशन आजाद समाज पार्टी (कां) राजस्थान, संविधान बचाओ संघर्ष समिति व बैरवा समाज सेवा संस्थान माण्डल द्वारा आज राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि हेमलता बैरवा, प्रबोधक लेवल-1,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लकड़ाई, किशनगंज, जिला बारा को निलंबित किए जाने का आदेश के विरोध में व हेमलता बैरवा द्वारा विद्यालय में सरस्वती का चित्र नहीं लगाई जाने पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा विरोध किए जाने व हेमलता बैरवा से अभद्र एवं अपमानजनक व्यवहार किए जाने की घटना पर स्थानीय पुलिस स्टेशन पर प्राथमिक के दर्ज किए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके विपरीत हेमलता बैरवा को ही निलंबित कर दिया गया जो अनुशासनिक अधिकारी की मनुवादी सोच को उजागर करने के साथ-साथ संविधान की मूल भावना के विपरीत है।
जिला शिक्षा अधिकारी पीयूष कुमार शर्मा द्वारा हेमलता बैरवा द्वारा पंजीबद्ध कराए गए प्रकरण का अनुसंधान पूर्ण हुए बिना घटना के 28 दिन बाद बैरवा को निलंबित कर इसका मुख्यालय बीकानेर किए जाने का आदेश अवैध है, श्रीमती बैरवा का मुख्यालय जिले से बाहर निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर किया जाना जिला शिक्षा अधिकारी के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है।
ज्ञापन में मांग की गई कि हेमलता बैरवा, प्रबोधक लेवल-1, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लकड़ाई, किशनगंज, जिला बारा को तुरंत प्रभाव से निलंबन से बहाल किया जाए व पीयूष कुमार शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक, जिला बारा के विरुद्ध अनुसूचित जाति, जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 3 (1) (पी ) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करने का आदेश दिया जावे और पीयूष कुमार शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय (प्रारंभिक) ने हेमलता बैरवा को अपने क्षेत्राधिकार से बाहर भेजने का अवैध आदेश जारी किया है, इसलिए जिला शिक्षा अधिकारी को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाए ।
इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश बैरवा, कैलाश राव, चेतन कुमार रैगर, गोपाल बैरवा, गोपाल गुलमंडी,गोपाल सोनी किशन कीर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।