अग्रसेन जयंती के विभिन्न कार्यक्रम प्रारम्भ

अग्रसेन जयंती के विभिन्न कार्यक्रम प्रारम्भ
X


चित्तौड़गढ़। अग्रवाल समाज के प्रवर्तक अग्रसेन महाराज की 5147 वी जयंती पूजा अर्चना करके हर्षाेल्लास के साथ शुरू हुई। समिति अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मोर एवं दिनेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि चार दिवसीय जयंती कार्यक्रमों के तहत रविवार को खेलकूद, प्रतियोगिताओं के तहत कक्षा नर्सरी से यूकेजी में गेम खेलों व पहचान करो, कक्षा 1 से 3 मे निर्देशानुसार करो व हिंदी में कविता बोलो, कक्षा 4 से 6 तक लिखित सामान्य ज्ञान व निर्देशानुसार करो, कक्षा 7 से 9 तक शर्ट पहनो व बेस्ट ऑफ दी वेस्ट, कक्षा 10 से कॉलेज तक टंग ट्विस्टर व पेपर गेम, महिलाओं के लिए सलाद डेकोरेशन, मांडना बनाओ व वन मिनट गेम प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रवक्ता डॉ ज्ञान सागर जैन ने बताया कि पुरुष वर्ग में चेयर रेस एवं वन मिनट गेम का आयोजन किया गया। कपल गेम के अंतर्गत वन मिनट गेम, ग्रुप गेम एवं 50 वर्ष से बड़ी महिलाओं के लिए भजन सुनाओ प्रतियोगिताएं रखी गई। ये सभी प्रतियोगिताएं गांधीनगर स्थित अग्रसेन मांगलिक भवन में आयोजित की गई।

Next Story