कुमावत संस्थान द्वारा स्थापना दिवस पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

कुमावत संस्थान द्वारा स्थापना दिवस पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम
X


चित्तौड़गढ़। श्री कुमावत विकास एवं सेवा संस्थान के स्थापना दिवस पर अमृत जयंती महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। मनोहर लाड़ना ने बताया कि 10वां स्थापना दिवस ‘‘अमृत जयंती समारोह’’ के रूप में मनाया। स्थापना दिवस पर समाज के श्री चारभुजा मंदिर एवं गंभीरी नदी पुलिया के समीप स्थित आराध्य देव विश्वकर्मा को भोग लगाया गया। इस अवसर पर संस्थान कार्यालय में विचार गोष्ठी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। विचार गोष्ठी में राजकुमार बेरा ने संस्थान की स्थापना से लेकर अब तक किये गये सामाजिक, धार्मिक, पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि सम्पन्न कराये आयोजनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मदनलाल खरनारिया ने विगत 10 वर्षों में संस्थान द्वारा सम्पन्न कराये गये कार्यों को ऐतिहासिक एवं भव्य बताते हुए आगामी वर्षों में न केवल समाज स्तर पर बल्कि जनहित को मध्यनजर रखते हुए इसी तरह अन्य कार्य सम्पन्न कराये जाने पर बल दिया। इस दौरान उन्होंने सदस्यता अभियान चलाये जाने पर विचार व्यक्त करते हुए गांवों में नये सदस्य बनाये जाने पर भी विचार व्यक्त किये। बंशीधर दमीवाल ने वार्षिक कलेण्डर तैयार कर उसके अनुसार कार्य किये जाने पर बल दिया। इस दौरान संस्थान के अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भी विचार व्यक्त किये। अमृत जयंती समारोह के तहत रंगोली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें गुंजिता लाडना, कुसुमलता लाडना, गिरजा बैरा, प्रिया धनेरिया, दिव्यांशी, रूद्राक्षी गेन्दर, प्राची, अंजली मण्डोवरा आदि समाज की बालिकाओं एवं महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को संस्थान द्वारा आगामी दिनों में पुरस्कृत किया जाएगा। स्थापना दिवस पर संस्थान द्वारा जिला मुख्यालय स्थित गांधीनगर में निर्माणाधीन श्री चारभुजा कुमावत समाज छात्रावास स्थल पर दीपदान एवं आतिशीबाजी की गई। कार्यक्रमों के दौरान बालचंद गेन्दर, रमेशचन्द्र खन्ना, श्यामसिंह मण्डलिया, किशनलाल धनेरिया, शिवलाल अडाणिया, मदनलाल, घनश्याम, सत्यनारायण खरनारिया, सुन्दरलाल चंगेरिया, बंशीधर दमीवाल, शंकरलाल ओस्तवाल, रितेश नाहर, भंवरलाल सुरलिया, कालुलाल सिरोठा, देवाराम जाजपुरा, बालकिशन पालड़िया, देवीलाल, नारायणलाल कड़वाल, प्रशान्त धनेरिया, ओमप्रकाश, चन्द्रशेखर गेन्दर सहित श्री कुमावत महिला जागृति संस्थान से मोहनी देवी, नीता गेन्दर, प्रिया धनेरिया, बसंतीदेवी बेरा, दिव्यांशी सहित संस्थान के पदाधिकारी, सदस्य एवं समाजजन मौजूद थे। 
 

Next Story