विश्व पर्यटन दिवस पर होंगे विविध कार्यक्रम
X
By - Bhilwara Halchal |26 Sept 2023 5:00 PM IST
चित्तौडगढ़़। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 27 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पर्यटन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्ग पर पर्यटकों का पारंपरिक तरीके से स्वागत सत्कार किया जाएगा। स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर गाइड एसोसिएशन के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।
राज्य सरकार द्वारा विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर फतेह प्रकाश पैलेस म्यूजियम में पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा। गाइड एसोसिएशन द्वारा किला परिसर में इस वर्ष की पर्यटन दिवस थीम टूरिज्म और ग्रीन इन्वेस्टमेंट के तहत पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साथ ही कार्यालय पर्यटक स्वागत केंद्र में भी पौधारोपण कार्यक्रम होगा तथा शहर के होटल एवं रिसोर्ट भी अपने स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
Next Story