तीन दिवसीय एक्सेलरेट ऑटो शो में एक ही छत के नीचे विभिन्न वाहन उपलब्ध
भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा में पहली बार तीन दिवसीय एक्सेलरेट: ऑटो शो का आयोजन रिलायंस मॉल में किया गया है जहां कार, बाइक व स्कूटर प्रदर्शित किये जाने के साथ ही खरीद पर आकर्षक छूट भी उपलब्ध कराई गई है।
हाइव मल्टी नेटवर्क उदयपुर के डायरेक्टर मोहित रजा व सहकर्मी अनुराग दीक्षित ने पत्रकारों को बताया कि भीलवाड़ा में तीन दिवसीय एक्सेलरेट: ऑटो शो का आयोजन किया गया है। 28 मई तक चलने वाले ऑटो एक्सपो में टोयोटा, स्कोडा, सिट्रोन, टाटा, होंडा, ओला, रॉयल इनफील्ड बीएमडब्ल्यू जैसी फोर व्हीलर और टू व्हीलर गाडिय़ों की प्रदर्शनी एक ही छत के नीचे लगाई गई है यहां 27 लाख रूपये तक की बाइक भी उपलब्ध है। प्रदर्शनी में उपभोक्ताओं को ऑटो मोबाइल की सबसे नवीनतम और उभरती हुई प्रौद्योगिकी, डिजाइन और परिचालन की जानकारी लेने के साथ वाहनों की खरीद कर सके जिस पर भी आकर्षक छूट विभिन्न कंपनियां दे रही हैं।