वेदांता इस साल के अंत तक शुरू करेगी सेमीकंडक्टर का विनिर्माण, अनिल अग्रवाल ने कहा- भागीदार तैयार
भारत की बहुराष्ट्रीय खनन कंपनी वेदांता ने कहा कि उसने सेमीकंडक्टर बनाने के लिए साझेदार तैयार कर लिए हैं। इस साल अंत तक चिप का निर्माण शुरू हो जाएगा। कंपनी के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने शेयरधारकों की बैठक में बुधवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारतीय इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं
दरअसल, इसी हफ्ते फॉक्सकॉन के साथ गुजरात में चिप विनिर्माण प्लांट लगाने का वेदांता का 19.5 अरब डॉलर का सौदा टूट गया। उन्होंने कहा, भारत हर साल 100 अरब डॉलर का इलेक्ट्रॉनिक सामान आयात करता है। इसमें 30 अरब डॉलर सेमीकंडक्टर का होता है। हमने संयुक्त उपक्रम के लिए भागीदारों को तैयार किया है। हालांकि, सरकारी मंजूरी मिलनी बाकी है।2.90 लाख करोड़ रुपये का निवेश
वेदांता ने कहा कि उसने अब तक भारत में 2.9 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है। आने वाले समय में कंपनी सभी क्षेत्रों में निवेश करना जारी रखेगी। कंपनी चालू वित्त वर्ष में 14,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है। कंपनी ने सरकार को सात वर्षों में 3 लाख करोड़ रुपये का कर चुकाया है। इसमें से 74,000 करोड़ पिछले वित्त वर्ष में दिया था।
भारत-जापान ने सेमीकंडक्टर विनिर्माण में सहयोग बढ़ाने पर की चर्चा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को जापनी कंपनी रैपिडस कॉर्पोरेशन (Rapidus Corporation) के सीईओ और चेयरमैन अत्सुयोशी कोइके और जापान के अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग मंत्रालय की एक टीम के साथ बैठक की। दोनों पक्षों ने सेमीकंडक्टर डिजाइन और विनिर्माण में भारत और जापान के बीच सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, रैपिडस कॉर्पोरेशन के सीईओ अत्सुयोशी कोइके और जापान सरकार के अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग मंत्रालय की एक टीम से मुलाकात की। डिजाइन और विनिर्माण में भारत-जापान के बीच सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की गई।