बोले वेदांता के अनिल अग्रवाल 40 हजार रुपये में मिलेगा1 लाख का लेपटॉप

बोले वेदांता के अनिल अग्रवाल 40 हजार रुपये में मिलेगा1 लाख का लेपटॉप
X

 

आने वाले वक्त में 1 लाख रुपये के लैपटॉप की कीमत घटकर 40 हजार रुपये या इससे भी कम हो सकती है। वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने ये बात कही है। अनिल अग्रवाल ने कहा कि भारत में ग्लास और सेमीकंडक्टर चिप उपलब्ध हो जाने के बाद यह बदलाव आ सकता है। आपको बता दें कि हाल ही में वेदांता के अनिल अग्रवाल ने फॉक्सकॉन के साथ साझेदारी की है। इसके तहत कंपनी का नया सेमीकंडक्टर प्लांट गुजरात में 1.54 लाख करोड़ रुपये में स्थापित किया जाएगा।

मेड इन इंडिया का फायदा: CNBC-TV18 को दिए एक इंटरव्यू में अनिल अग्रवाल ने कहा कि 'मेड इन इंडिया' सेमीकंडक्टर्स तैयार उत्पादों की कीमतों पर बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं। अग्रवाल के मुताबिक वर्तमान में ताइवान और कोरिया में उत्पादित होने वाले ग्लास का निर्माण जल्द ही भारत में भी किया जाएगा।

आपको बता दें कि सेमीकंडक्टर या माइक्रोचिप्स का इस्तेमाल कई डिजिटल उपभोक्ता उत्पादों में आवश्यक टुकड़े के रूप में होता है। इसका इस्तेमाल कारों से लेकर मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड तक के उत्पादन में किया जाता है।

भारत का बाजार: भारतीय सेमीकंडक्टर बाजार का मूल्य वर्ष 2021 में 27.2 अरब डॉलर का था। इस क्षेत्र के 19 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर के साथ वर्ष 2026 तक 64 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि, इनमें से कोई भी चिप्स अब तक भारत में निर्मित नहीं है

Next Story