सोपुरा में वीर तेजा मारवाड़ी खेल शुरू

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) । सवाईपुर कस्बे निकटवर्ती सोपुरा गांव में तेजाजी चौक स्थित तेजाजी महाराज के मंदिर पर प्रांगण में वीर तेजा मारवाड़ी खेल का मंचन किया जा रहा है, जिसमें कलाकार नाट्य रूपांतरण के माध्यम से खेल का मंचन कर रहे हैं । जिसमें तेजाजी व भाभी के कड़वे बोल व तेजाजी महाराज का बहन से मिलने का सहित अन्य कई पात्रों का मंचन किया | हिरालाल सैन ने बताया कि तेजाजी मंदिर प्रांगण में मारवाड़ी खेल का मंचन शुक्रवार रात्रि से शुरू हुआ, जिसमें श्री देव दरबार मारवाड़ी कला मंडल, भंवर दास वैष्णव एंड पार्टी खाचरोल के द्वारा मारवाड़ी खेल का मंचन किया जा रहा है । जिसमें शुक्रवार रात्रि को तेजाजी महाराज व भाभी के बीच कड़वे बोल, तेजाजी महाराज का ससुराल शहर पनेर जाने की हट, तेजाजी महाराज का बहिन राजल को लेने ससुराल तबीजी जाना, तेजाजी महाराज का भजन राजल से मिलने का मंचन किया गया । जिसमें भंवर दास ढ़ेलाणा, मनोहर दास लालपुरा सीताराम गोपालपुरा मोतीराम चित्तौड़ रामप्रसाद घटारानी विनोद राजस्थानी गोपालपुरा राजू चकवा आदि कलाकार विभिन्न पात्रों का मंचन कर रहे हैं । मारवाड़ी खेल को देखने के लिए आसपास के कई गांवों के ग्रामीण पहुंचे ।