वीर तेजादशमी महोत्सव एवं विशाल किसान सम्मेलन 24 को
चितौडगढ । आगामी तेजादशमी 24 सितम्बर 2023 रविवार की तैयारियों केा लेकर छात्रावास मे बैठक रखी जिसमें पोस्टर विमोचन किया साथ ही कार्ड वितरण भी किये गये। जिला जाट समाज अध्यक्ष मिठूलाल जाट एवं समाज के गणमान्य एवं ब्लॉक अध्यक्ष एवं युवाओं द्वारा विमोचन किया गया। जिला जाट समाज जिलाध्यक्ष मिठूलाल कि अध्यक्षता में वीर तेजादशमी संबंधी बैठक रखी गयी। कार्ड वितरण में कपासन प्रधान एवं सरंक्षक भैरूलाल चौधरी व प्रतिष्ठित पदाधिकारीयों द्वारा कार्ड वितरित किये गये।
जिला जाट समाज सचिव कैलाशचन्द्र जाट धनेत द्वारा बैठक का संचालन किया गया एवं आभार प्रवक्ता गोवर्धन जाट चित्तौड़ द्वारा किया गया।
विशाल शोभायात्रा डेयरी चेयरमेन बद्रीलाल जगपुरा के नेतृत्व में निकाली जाएगी एवं शोभायात्रा मे होने वाला व्यय डेयरी चेयरमेन बद्रीलाल जगपुरा सहयोग किया जाएगा। पदाधिकारीयों द्वारा जयपुर व दिल्ली से जनप्रतिनिधियो को बुलाने के लिए विचार विमर्श किया।
मेले की व्यवस्था हेतु विभिन्न कमेटीयों का गठन किया गया।
बैठक के दौरान उद्बोधन में शहर अध्यक्ष भैरूलाल जाट, निम्बाहेडा ब्लॉक अध्यक्ष देवीलाल, जिला जाट समाज कोषाध्यक्ष छीतरलाल जाट सिंहपुर, विधि सलाहकार शिवनारायण एडवोकेट, रानीखेडा श्यामलाल जाट, शान्तिलाल जाट, पूर्व उपप्रधान अशोक जाट, अनिल फलवा, मांगीलाल चितौड ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष, युवाध्यक्ष कन्हैयालाल भटवाडा, युवा जाट महासभा प्रकाश सावा, शंकरलाल सोनरडा, इत्यादि ने अपने विचार रखे।
बैठक में जिला जाट समाज जिलाध्यक्ष मिठूलाल, पूर्व विधायक एवं भूमि विकास बैंक बद्रीलाल सिंहपुर, डेयरी चेयरमेन बद्रीलाल जगपुरा, संरक्षक चम्पालाल जाट लालास, नगजीराम जाट जालमपुरा, लेहरूलाल ओरडी बालिका शिक्षण संस्थान अध्यक्ष, गुन्दली गांव से गणेश जाट, जीतमल फतेहपुरा, भैरूलाल असावारा कोषाध्यक्ष, औकार ऐराल, मदनलाल फौजी पाटनिया, डॉ.जगदीश चौधरी, भंवरजी फीका मावा, वार्डन रामेश्वरलाल जाट, किशनलाल रोलाहेडा, पप्पु उदपुरा, प्रेमचन्द चौगावडी, अरविन्द बाडी, कन्हैयालाल दौलतपुरा, राधेश्याम रघुनाथपुरा, निर्भयराम किशनपुरा, सुनील मक्खनपुरा, वेदप्रकाश, जमनालाल सती का खेडा, रतनलाल सांकरिया, रतनलाल रोलाहेडा, सोहनलाल बोरखेडी, अखिलेश चौधरी भरतपुर, रामगोपाल खोर, देवीलाल लाखा का खेडा, मनोहरलाल सीताराम जी का खेडा, महेन्द्र जाखड निम्बाहेडा, नारायण धनेत, देवेन्द्र कारूण्डा, नारायणलाल, रामलाल, राजेन्द्र कुमार मांगरोल आदि गणमान्य एवं जाट समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजुद थे।