वीर तेजाजी मारवाड़ी खेल : तेजा को बह्रामण ने दिया श्राप

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे में तेजाजी चौक में तेजाजी महाराज का चार दिवसीय मारवाड़ी खेल का मंचन दुसरे दिन रविवार रात्रि को कलाकारों ने विभिन्न पात्रों का नाट्य रूपांतरण के माध्यम से खेल का वाचन किया | पुजारी बरदा माली व छोटू सुथार ने बताया कि तेजाजी चौक में तेजाजी महाराज मंदिर प्रांगण में वीर तेजा कला मंडल मारवाड़ी खेल सुरेश नट एंड पार्टी सलावटिया के द्वारा दुसरे दिन रविवार रात्रि से वीर तेजाजी महाराज का मारवाड़ी खेल का मंचन किया, जिसमें बहन पेमल को लेने जाना, तेजा-छोगा व पेमल का मिलन, छोगा व पेमल की सास का मिलना, पेमल को लेकर खरनाल ले जाना, बाडिया खाल में मीणा व तेजाजी की टक्कर, सेर पनेर जाने की भाभी से आज्ञा, ब्राह्मण से मुहुर्त निकलवाना, ब्राह्मण का तेजाजी को श्राप देना आदि पात्रों का मंचन किया गया, जिसमें सुरेश नट सलावटिया, शंकर लाल नट, हेमराज नट चितौड़, राजु भीम, महेंद्र तिलस्वां, शिवलाल नट सलावटिया, कन्हैयालाल नट, राहुल ने नाती रूपांतरण के माध्यम से वाचन किया | जिस दौरान सवाईपुर, ड़साडिया का खेड़ा, ढ़ेलाणा सहित अन्य गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ||