बढ़े सब्जियों के दाम, लोग हुए हैरान
भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा में सब्जियों के दाम बढऩे से लोग हैरान हैं। टमाटर के दाम 100 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से होने के बाद लोगों ने टमाटर खाने ही छोड़ दिए हैं।
मानसूनी बरसात से हरी सब्जियों पर महंगाई की मार पड़ गई है। जिस टमाटर की फसल को 20 दिन पहले किसानों ने खेतों में ही नष्ट कर दिया था, अब उसी के दाम आसमान छू रहे हैं। फुटकर में टमाटर 100 रुपये प्रति किलो और हरी मिर्च 60 रुपये प्रति किलो तक बिक रहे हैं। भिंडी, अरबी, तोरई, बैंगन 80 रुपये किलो पर पहुंच गए हैं। लौकी 50 रुपये किलो है। अधिकतर हरी सब्जियां आम लोगों की पहुंच से दूर होती जा रही हैं। कुछ सब्जियां क्षेत्र के हिसाब से भी महंगी हैं।
बताया जा रहा है कि बरसात के कारण हरी सब्जियों की पैदावार गिरी है, जिसका असर मंडी में सब्जियों की आवक पर पड़ा है। अगर मानसून का असर इसी प्रकार रहा तो हरी सब्जियों के दामों में और उछाल आएगा। हालांकि अभी भी किसान की सब्जी सस्ती और व्यापारी की सब्जी दोगुनी से अधिक महंगी है।
भीलवाड़ा हलचल संवाददाता ने मंडी में जाकर दामों का पता किया।
ये हैं सब्जी के भाव
टमाटर- 100 रुपए किलो
अदरक- 240 रुपए किलो
मिर्ची- 60 रुपए किलो
आलू- 20 रुपए किलो
लहसुन-160 रुपए किलो
प्याज-25 रुपए किलो
गोभी-60 रुपए किलो
अरबी-60 रुपए किलो
खीरा-20 रुपए किलो
टिंडा-100 रुपए किलो
केरी-80 रुपए किलो
पालक 20 की पुली
ग्वार फली- 60 रुपए किलो
शिमला मिर्च - 80 रुपए किलो
हरा धनिया-200 रुपए किलो