मां पन्नाधाय की जयंती पर वाहन रैली 8 को
चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय पर 8 मार्च को मां पन्नाधाय की 533 जयंती के शुभ अवसर पर उनकी जन्मस्थली पर पुष्पांजलि समारोह का आयोजन कर दुर्ग स्थित फतह प्रकाश से विशाल वाहन रैली पन्नाधाय पैनोरमा स्थल माताजी की पांडोली तक निकाली जाएगी। गुर्जर समाजजनो ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत जिनका मां पन्नाधाय पैनोरमा निर्माण की स्थल के लिए भूमि आवंटित के आदेश की स्वीकृति करवाने पर समाज के प्रबुद लोगो द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट कर स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। कार्यक्रम में अन्य अतिथियों में राज्यमंत्री धीरज गुर्जर, विधायक राजेंद्र विधूड़ी, सांवरिया मन्दिर मंडल अध्यक्ष भेरूलाल गुर्जर, महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राम प्रसाद धाबाई सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। उक्त वाहन रेली प्रातः 10 बजे फतह प्रकाश से शुरू होकर पाडन पोल होते हुए गांधी चैक, सदर बाजार, गोल प्याऊ, सुभाष चैक, गंभारी पुलिया, कलेक्ट्री चैराहे, मीरानगर, अंबेडकर सेतु, कपासन चैराहे होते हुए पैनोरमा स्थल माताजी की पांडोली पहुचेगे जहा भोजन प्रसाद कार्यक्रम के साथ आयोजन संपन्न होगा।